CG NEWS : आयुष्मान पर अभी भी ठिठका रायपुर, घर बैठे सुविधा मिल रही...फिर भी तीन लाख ने कार्ड नहीं बनवाया

CG NEWS : आयुष्मान पर अभी भी ठिठका रायपुर, घर बैठे सुविधा मिल रही...फिर भी तीन लाख ने कार्ड नहीं बनवाया
X
रायपुर जिले मे राशनकार्ड में शामिल नाम के हिसाब से कुल 16.25 लाख लोगों का राशन कार्ड बनाना है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग (Health Department)द्वारा कई बार शिविर लगाकर अभियान भी चलाया गया है, मगर पूरी सफलता नहीं मिल पाई है। पढ़िए पूरी खबर...
  • बीस साल तक आयु वाले ज्यादा, आधार के केवायसी की समस्या मुख्य कारण

रायपुर। निशुल्क स्वास्थ्य सहायता योजना (Free Health Assistance Scheme)का लाभ लेने में शहरी इलाके में रहने वालों को ज्यादा दिलचस्पी नहीं है। रायपुर जिले Raipur district)मे अभी कुल पांच लाख आयुष्मान कार्ड (Ayushman cards) )बनना बाकी है, जिसमें से तीन लाख से ज्यादा शहरी इलाके से संबंधित हैं। इनमें अस्सी फीसदी बीस साल से कम आयु के लोग हैं और जिनके आधार कार्ड (Aadhaar card)का राशन कार्ड के साथ केवायसी नहीं हो पाया है। जानकारी के मुताबिक, रायपुर जिले मे राशनकार्ड में शामिल नाम के हिसाब से कुल 16.25 लाख लोगों का राशन कार्ड बनाना है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग (Health Department)द्वारा कई बार शिविर लगाकर अभियान भी चलाया गया है, मगर पूरी सफलता नहीं मिल पाई है।

सबसे अधिक तीन लाख से अधिक लोग शहरी क्षेत्रों में निवास करते हैं, जिन्होंने आयुष्मान कार्ड बनवाने की जरूरत महसूस नहीं की है। इसकी वजह कार्ड बनाने की बोझिल प्रक्रिया को भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वहीं ग्रामीण इलाकों में दो लाख के आसपास लोग मौजूद हैं, जो आयुष्मान स्वास्थ्य योजना की पहुंच से दूर हैं। दूसरी ओर स्वास्थ्य सहायता योजना से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड के साथ राशनकार्ड की आवश्यकता होती है। बड़ी संख्या में कई परिवार के सदस्यों ने अपने आधार का राशनकार्ड से केवायसी नहीं करवाया है। ऐसे लोगों को आयुष्मान कार्ड बनने में दिक्कत आ रही है। दो दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी अधिकारियों से शेयर की गई है।

मोबाइल पर आयुष्मान, लोग नहीं ले रहे लाभ

पहले आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियों को च्वाइस सेंटर अथवा अस्पताल के चक्कर लगाना पड़ता था। इसके परेशानी को ध्यान में रखते हुए लोगों को मोबाइल पर आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा शुरू की गई है। इस सुविधा के लिए कुछ प्रक्रियाओं का पालन करना पड़ता है। अधिकारियों का कहना है कि सुविधा हाल ही में प्रारंभ की गई है, इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि शत- प्रतिशत लोग आयुष्मान कार्ड के हितग्राही बन सकें।

सभी को पांच लाख तक इलाज की योजना

स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत अभी बीपीएल कार्डधारकों को पांच लाख तक निशुल्क उपचार की सुविधा मिलती है। आने वाले दिनों में सभी वर्ग को पांच लाख तक इलाज की सुविधा देने की योजना है। इसे ध्यान में रखते हुए शत-प्रतिशत हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। इसके लिए शहर के साथ ग्रामीण इलाको में भी विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

मोबाइल पर ऐसे बनाएं कार्ड

■ एंड्रायड मोबाइल पर प्ले स्टोर से आयुष्मान एप और आधार फेस आरडी एप डाउनलोड करें।

■ आयुष्मान एप लॉगिन पर जाकर बेनिफिसरी विकल्प चुनकर मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी डालकर लोगिन करें।

■ राज्य-छत्तीसगढ़, स्कोम-राशन, सर्च बॉय फैमिली आईडी, डिस्ट्रक का चुनाव, राशन कार्ड नंबर दर्ज कर सर्व करें।

■ परिवार के सदस्यों की जानकारी प्रदर्शित होगी, हरे रंग में नाम वालों का आयुष्मान कार्ड पूर्व बन चुका है, नारंगी रंग वाले नाम का कार्ड बनाना होगा।

■ नारंगी नाम के सामने डू ई-केवायसी विकल्प प्रदर्शित होगा, विकल्प करने पर आधार अंथेटिकेशन के चार विकल्प आएंगे।

■ आधार ओटीपी, फिंगर प्रिंट, आईरिस स्कैन, फेस अंथेटिकेशन में किसी एक का विकल्प चयन कर प्रक्रिया पूरी करें।

■ पहचान की पुष्टि होने के बाद केप्चर फोटो से क्लोजअप तस्वीर लेकर पता व मोबाइल नंबर की जानकारी भरकर सबमिट करे।

■ प्रक्रिया पूरी होने के बाद केवायसी आटो अप्रूव होने पर कार्ड डाउनलोड करें।

निशुल्क उपचार की सुविधा

सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी ने कहा कि, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निशुल्क उपचार की सुविधा मिलती है। समय-समय पर कार्ड बनाने विभाग द्वारा अभियान चलाया जाता है। अब मोबाइल पर इसे डाउनलोड करने की सुविधा दी जा रही है।

Tags

Next Story