CG NEWS : महादेव सट्टे से जुड़ी रिमांड की अर्जी वायरल कई पर गंभीर आरोप, इधर, छापे भी

■ वायरल रिमांड एप्लिकेशन में महादेव एप संचालित करने नेताओं और अफसरों की संलिप्तता होने का किया गया उल्लेख
■ शुभम सोनी ईडी कार्यालय नहीं पहुंचा, लेकिन उसने मेल भेजकर महादेव सट्टा एप में कबूल की है अपनी भूमिका
■ ईडी ने भिलाई में सेवानिवृत्त कर्मी, शिक्षक तथा एक अन्य के यहां छापे की कार्रवाई की
■ कैश के साथ पकड़े गए असीम दास, पुलिसकर्मी भीम सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप
रायपुर /भिलाई । ऑनलाइन महादेव सट्टा एप (online Mahadev Satta app)से जुड़े 5 करोड़ 39 लाख रुपए नकद की जब्ती तथा बेनामी बैंक अकाउंट के 15 करोड़ 59 लाख रुपए फ्रीज कराने के बाद कोर्ट में पेश ड्राइवर असीम दास तथा सिपाही भीम सिंह को रिमांड पर लेने ईडी ने जो एप्लिकेशन दिया था, वह सोशल मीडिया (social media) में वायरल (viral)हो रहा है। रिमांड एप्लिकेशन सोशल मीडिया में किसने वायरल किया है, इसकी अब तक पुष्टि नहीं हुई है। वायरल रिमांड एप्लिकेशन में महादेव एप संचालित करने नेताओं और अफसरों की संलिप्तता होने का उल्लेख किया गया है। साथ ही महादेव एप से जुड़े आरोपियों की भूमिका का उल्लेख है।
सोशल मीडिया में वायरल रिमांड एप्लिकेशन में उल्लेख किया गया है कि पिछले महीने महादेव सट्टा एप की अहम कड़ी शुभम सोनी को ईडी दफ्तर में तलब किया गया था। शुभम सोनी ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे, लेकिन उसने मेल भेजकर महादेव सट्टा एप में अपनी भूमिका कबूल की है। शुभम ने अपने ई-मेल के माध्यम से ईडी को बताया था कि सट्टा एप संचालित करने किन- किन लोगों की क्या भूमिका रही है। साथ ही शुभम के ई-मेल के माध्यम से ईडी को भीम सिंह के महादेव सट्टा एप में शामिल होने के बारे में जानकारी मिली।
कार्रवाई के बाद वाट्स एप नंबर बदले
रिमाड एप्लिकेशन में ईडी ने कोर्ट को जानकारी दी है कि राज्य में तथा आंध्रप्रदेश में महादेव सट्टा एप को लेकर कार्रवाई तेज की गई तो दुबई में बैठे महादेव सट्टा एप के संचालक ऑनलाइन सट्टा संचालित करने जो वाट्स एप नंबर उपयोग कर रहे थे, उसे बंद कर दिया। इसके बाद नए वाट्स एप नंबर से सट्टा संचालित कर रहे हैं।
रविवार को भी छापे की कार्रवाई
असीम दास तथा भीम सिंह की गिरफ्तारी के बाद रविवार को ईडी ने मिलाई में तीन और घरों में छापे की कार्रवाई की है। जिन लोगों के यहां छापे की कार्रवाई की गई है, उनमें भिलाई स्टील प्लांट के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी श्रीकांत मूसले, सेवानिवृत्त शिक्षक मूल रूप से केरला निवासी उन्नीयन तथा अतीक अहमद के नाम शामिल हैं। ईडी ने जिनके यहां छापे की कार्रवाई की है, वे आपस में पड़ोसी बताए जा रहे हैं। ईडी की टीम तीनों के घर में किस बात को लेकर छापे की कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी, इसकी अब तक किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई है। साथ ही तीनों के घर में क्या मिला है. ईडी की टीम ने क्या जब्ती की है। इस बात का भी अब तक खुलासा नहीं हुआ है।
महादेव बुक का अमेरिका में पंजीयन
वायरल रिमांड एप्लिकेशन में ईडी द्वारा कोर्ट को जानकारी दी गई है कि महादेव सट्टा एप के संचालक रवि उप्पल तथा सौरभ चंद्राकर ने अपने सट्टा एप को विदेश में रजिस्टर्ड कराया है। एप्लिकेशन में बताया गया है कि महादेव सट्टा एप के संचालकों ने उत्तरी अमेरिका के सेंट विसेंट में महादेव बुक्स मार्केट लिमिटेड के नाम से वेबसाइट रजिस्टर्ड कराई है। वायरल एप्लिकेशन में महादेव सट्टा एप के संचालकों द्वारा 60 वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन ऑनलाइन सट्टा संचालित करने का उल्लेख किया गया है। ईडी ने पूर्व में आंध्रप्रदेश पुलिस तथा राज्य पुलिस द्वारा महादेव सट्टा एप के खिलाफ की गई कार्रवाई तथा मीडिया रिपोट्र्स के आधार पर ईसीआर दर्ज कर कार्रवाई करने की जानकारी कोर्ट को दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS