CG News : गूंजी किलकारियां, डायल 112 वाहन में हुआ प्रसव, महिला ने पूरी तरह स्वस्थ जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

CG News : गूंजी किलकारियां, डायल 112 वाहन में हुआ प्रसव, महिला ने पूरी तरह स्वस्थ जुड़वा बच्चों को दिया जन्म
X

टेकचंद कारड़ा - तखतपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले (Bilaspur district)के ग्राम गिरधौना (village Girdhauna)में डॉयल 112 एम्बुलेंस में किलकारी गुंजी है। यहां एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल (hospital)ले जाते समय में ही रास्ते गाड़ी रोककर एम्बुलेंस (ambulance) में डिलीवरी कराई गई। हालांकि, प्रसव के बाद जच्चा.बच्चा तीनों स्वस्थ हैं।

दरअसल, तखतपुर के ग्राम गिरधौना में रहने वाली 28 वर्षिया अंजनी मरावी पति संतोष मरावी को मंगलवार को प्रसव पीड़ा हुई। इस पर परिजन ने डॉयल 112 को कॉल किया। सूचना मिलते ही 112 की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। जिसे लेकर अस्पताल जा रहे थे तभी ग्राम मोछ पहुंचने तक के महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था उसके बाद जब प्रशव पीड़ा नहीं रुक रही थी तब ग्राम मौछ सड़क किनारे वाहन को खड़ा किया गया इसके बाद वहीं मितानीन रानी बाई सिंगरौल और महिला की रिश्तेदारों की मदद से दूसरे शिशु ने भी जन्म दिया। 112 में पहली बार ऐसा हुआ है जब जुड़वा लड़कों ने जन्म लिया है। इसके बाद तत्काल तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ।

Tags

Next Story