CG NEWS : आरपीएफ ने बरामद किए 52 लाख के सोने के आभूषण

CG NEWS : आरपीएफ ने बरामद किए 52 लाख के सोने के आभूषण
X

रायपुर। विधानसभा चुनाव (Assembly Elections)को लेकर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ (RPF)और जीआरपी (GRP)का जांच अभियान जारी है। शनिवार को आरपीएफ ने एक यात्री से 52 लाख से अधिक के सोने के आभूषण बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक, दुर्ग की ओर कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-2 के पास आरोपी अविनाश अग्रवाल के ट्रॉली बैग और पिटू बैग की जांच करने पर आरपीएफ को 590 ग्राम मंगलसूत्र, नेकलेस, लॉकेट, अंगूठी, चेन, रिंग, ब्रेसलेट, नाक की फुल्ली, कान का टाप्स समेत अन्य सोने व चांदी के आभूषण मिले। पूछताछ में किसी प्रकार का वैध कागजात व बिल पेश नहीं किया गया, जिस पर पोस्ट प्रभारी रायपुर के द्वारा राज्य कर आयुक्त को इसकी सूचना दी गई। राज्य कर आयुक्त ने सोना और चांदी के बने आभूषणों को जब्त कर लिया है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संघन जांच अभियान निरंतर जारी है। बीते दिनों 3 लाख का गांजा के साथ तस्कर को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली थी।

Tags

Next Story