CG News: पेट्रोल पंप पर मचा हंगामा : पेट्रोल न देने से नाराज युवकों ने कर्मचारियों को जमकर पीटा

CG News: पेट्रोल पंप पर मचा हंगामा : पेट्रोल न देने से नाराज युवकों ने कर्मचारियों को जमकर पीटा
X
पेट्रोल नहीं देने से नाराज 5 युवकों ने 3 कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर दी। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पढ़िए पूरी खबर...

आनंद ओझा-दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग कुम्हारी पेट्रोल पंप में देर रात हंगामा हो गया। वहां पर पेट्रोल नहीं देने से नाराज 5 युवकों ने 3 कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर दी। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। यह मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, रात 3 बजे कुम्हारी पेट्रोल पंप में 5 लोग पेट्रोल भरवाने पहुंचे। जब कर्मचारियों ने पेट्रोल देने से मना किया तो उन्होंने कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इसके बाद 30 हजार रूपये लेकर मौके पर से फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उनकी तलाश कर रही है।


Tags

Next Story