CG NEWS : खंडहरनुमा हॉस्टल को बनाया जाएगा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एजेंसी तय करने का काम शुरू

रायपुर। भविष्य की जरूरत और मरीजों की सुविधा के लिए खंडहरनुमा हॉस्टल को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल (superspeciality hospital)बनाने का काम शुरू हो गया है। सीजीएमएससी (CGMSC)निर्माण एजेंसी तय करने टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर रही है। सात फ्लोर के इस अस्पताल में सात सौ बेड होंगे, जो वार्डों में कम जगह की समस्या को पूरी तरह ठीक कर देंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)ने 9 सितंबर को नए भवन निर्माण का भूमिपूजन किया था। अस्पताल का नया भवन मेडिकल कालेज परिसर में स्थित पुराने ब्वायज हास्टल की जगह बनेगा। हास्टल पूरी तरह खंडहर हो चुका है और अप्रिय घटना की आशंका को ध्यान में रखते हुए उसे काफी समय पहले ही खाली करवाया जा चुका था। इस खंडहर को अस्पताल का नया भवन बनाने के लिए बड़ी तोड़फोड़ की आवश्यकता होगी।
सूत्रों के मुताबिक, आंबेडकर अस्पताल से जुड़ी इस बड़ी योजना को पूरी करने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन को दी गई है, जो निर्माण के लिए एजेंसी तय करने का काम पूरा कर रही है। इसके लिए टेंडर जारी करने कागजी कार्रवाई की औपचारिकता पूरी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार अस्पताल के नए भवन को बनाने के लिए समयसीमा का निर्धारण किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि भवन का निर्माण सात मंजिल किया जाना है, इसके साथ ही वहां अस्पताल निर्माण के मापदंड को भी पूरा किया जाना है। अस्पताल भवन निर्माण में बड़ा वक्त लगने की संभावना है।
ज्यादा मरीज वाले विभाग होंगे शिफ्ट
भवन का निर्माण पूरा होने और मूलभूत सुविधा जुटाने के बाद वहां पुराने भवन से उन विभागों को शिफ्ट किया जाएगा, जहां मरीजों की संख्या ज्यादा है और वार्ड कम पड़ रहे हैं। इनमें सबसे पहले स्त्री एवं प्रसूता रोग विभाग, शिशु रोग विभाग, मेडिसिन, सर्जरी जैसे विभागों को शिफ्ट किया जाएगा। जरूरों के हिसाब से यहां ऑपेरशन थियेटर, आईसीयू सहित अन्य विभाग भी बनाए जाएंगे। इसके लिए 325 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का प्रावधान है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS