CG News : छत्तीसगढ़ में भी अब ई-कारों और बाइक की बिक्री टॉप गियर में

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)की सड़कों पर भी अब सस्ती ई-कारों (e-bikes) के साथ थोक में ई-बाइक टॉप गियर में दौड़ रही हैं। दरअसल, सबसे सस्ती टाटा की ई-कार टियागो (Tata e-car Tiago)आसानी से ऑन डिमांड मिल रही है। इसके पहले प्रदेश में ई-कार 15 से 20 लाख वाली ही मिल रही थी, लेकिन अब 8.69 लाख वाली कार आने के बाद इसको खरीदने वाले ज्यादा हो गए हैं। अब प्रदेश में ई-वाहनों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है।
प्रदेश में ई- कारें जहां हर माह सवा सौ तक बिक रही हैं, वहीं बाइक हर माह तीन हजार से ज्यादा बिक रही है। पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमत के कारण अब ई- वाहनों की तरफ लोगों का रुझान बढ़ रहा है। प्रदेश में पहले इसकी बिक्री कम हो रही थी, लेकिन अब इसकी बिक्री धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। अपने राज्य में भी प्रदेश सरकार ने सब्सिडी देना प्रारंभ किया है। इसके बाद से लगातार ई-वाहनों की बिक्री का ग्राफ बढ़ते जा रहा है।
हर माह बिक रहीं सवा सौ कारें
ई-कारों की बिक्री रायपुर और भिलाई के साथ प्रदेश के कुछ और शहरों में ही हो रही है। हर माह करीब सवा सौ कारें बिक रही हैं। जब टाटा की टियागो नहीं आई थी, तब प्रदेश में 60 से 70 कारें बिक रही थीं, लेकिन टियागो के आने के बाद बिक्री में इजाफा हो गया है। रायपुर में टाटा के तीन मॉडलों की कारें हर माह 50 से 60 बिक जाती हैं।
हर माह बिक रही तीन हजार ई - बाइक
ऑटोमोबाइल कारोबारियों के मुताबिक रायपुर में सबसे ज्यादा ई-बाइक बिक रही है। अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक 7171 ई-बाइक रायपुर में बिकी है। इसके बाद इसकी रफ्तार इस साल ज्यादा बढ़ी है। रायपुर के साथ प्रदेशभर में अब रोज सौ से ज्यादा और हर माह तीन हजार से ज्यादा ई-बाइक बिक रही है। जहां तक प्रदेश का सवाल है, तो रोज डेढ़ से ढाई हजार तक की बिक्री हो रही है।
अच्छी ई-बाइक एक लाख से ज्यादा की
बाजार में इस समय पचास हजार से लेकर दो लाख से ज्यादा कीमत की ई-बाइक है, ऑटोमोबाइल कारोबारियों के मुताबिक अच्छी ई-बाइक डेढ़ लाख के आस-पास है। इसमें जहां एक बार चार्ज करने पर ज्यादा किलोमीटर का एवरेज मिलता है, वहीं इसमें फीचर भी बेहतरीन हैं। महंगी ई-बाइक को मोबाइल से पूरा कंट्रोल किया जाता है। कम कीमत वाली ई-बाइक में बैटरी भी कम वॉट की होने के कारण इसमें एवरेज कम होने के साथ फीचर भी कम हैं। लोगों के बीच एक लाख से ज्यादा की ई- बाइक का ही क्रेज ज्यादा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS