CG News : आनंद मेले में छात्र-छात्राओं ने लगाए आकर्षक स्टॉल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शासकीय प्राथमिक शाला बड़गांव (Government Primary School, Badgaon)में शुक्रवार को आनंद मेला का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र -छात्राओं (Students )ने विभिन्न प्रकार के खाने पीने के स्टाल लगाए थे। आनंद मेले (Anand Mela)में बच्चों ने चाट, चाउमीन, बर्गर, समोसे, कोल्ड ड्रिंक्स, अप्पे, गेम्स, गुपचुप आदि के स्टाल लगाए गए थे। इन स्टालों से अभिभावकों और शिक्षकों ने खरीदारी कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने और मनोरंजन के लिए इस आनंद मेला का आयोजन किया गया।

प्राचार्य ने कहा कि, आनन्द मेला का छात्र-छात्राओं को साल भर इंतजार रहता है। आनंद मेला में विद्यार्थी को आनन्द लेने के साथ-साथ सीखने का अवसर भी प्राप्त होता है। आनन्द मेला में भाग लेने विद्यार्थियों के अभिभावकों और ग्रामवासियों में उत्सुकता रहती है। आनन्द मेला में विभिन्न व्यंजनों के स्वाद देने के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को व्यंजनों की बिक्री करने का ज्ञान प्राप्त होता है। इस आनंद में अच्छा स्टाल लगाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण भी किया हैं।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS