CG NEWS : नर्सिंग का ऐसा हाल... सात सीटों के पीछे `केवल पांच दावेदार, सरकारी कॉलेज भी खाली

रायपुर। पिछले कई साल की तरह इस बार भी नर्सिंग (nursing)के विभिन्न पाठ्यक्रमों में न्यूनतम अंक के मापदंड पर अभ्यर्थियों का टोटा हो गया है। मॉपअप (mopup)के बाद खाली बची बीएससी नर्सिंग( B.Sc Nursing)की 3693 सीटें यूआर. श्रेणी में परिवर्तित हो गई हैं, जिसके लिए केवल 2626 दावेदार बाकी हैं। 4 अक्टूबर तक होने वाली इस प्रवेश प्रक्रिया में सात सीटों के लिए पांच अभ्यर्थी बाकी हैं, इनमें शासकीय कॉलेजों की 20 सीटें भी शामिल हैं। चिकित्सा (medical)से जुड़े विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग अपने अंतिम दौर में चल रहा है। नर्सिंग प्रवेश के लिए भी चिकित्सा शिक्षा संचालनालय द्वारा स्ट्रे राउंड की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
इस बार भी न्यूनतम 50 अंक के हिसाब से अभ्यर्थियों की सूची छोटी हो चुकी है और खाली सीटों की संख्या अधिक है। स्ट्रे राउंड के बाद बड़ी संख्या में सीटें खाली रहना तय है। इसकी पूर्ति के लिए निजी नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन ओपन एडमिशन यानी न्यूनतम अंक की बाध्यता समाप्त करने दबाव बनाने की कोशिश में है। व्यापमं द्वारा ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 50 अंक का नियम निजी कॉलेजों की खाली सीटों पर भारी पड़ता है। इस बार भी ऐसा हुआ है और बीएससी नर्सिंग की खाली 3693 सीटों के लिए 2626 पात्र दावेदारों की सूची कॉलेजों को सौंपी गई है, जिसके जरिए 4 अक्टूबर तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जानी है।
न्यूनतम अंक के आधार पर 4 अक्टूबर तक प्रवेश, सरकारी की 20 सीटें शामिल
स्ट्रे राउंड में प्रदेश के आठ शासकीय कॉलेजों की 20 सीटें भी शामिल हैं। ... तो संस्था होगी जिम्मेदार : नर्सिंग में ओपन प्रवेश के दौरान पिछले साल एक अभ्यर्थी का नाम दो से अधिक कॉलेजों की प्रवेश सूची में शामिल हो गया था। चिकित्सा शिक्षा संचालनालय की जांच में यह गड़बड़ी सामने आने के बाद संबंधित संस्थाओं के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई थी। इस बार इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए संस्थाओं की जिम्मेदारी तय किए जाने की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही संस्थाओं को इस बात की हिदायत दी गई है कि प्रेषित की जाने वाली जानकारी में संस्था में स्वीकृत सीटों के आधार पर ही प्रवेश दिया जाए।
4 अक्टूबर तक प्रवेश
नर्सिंग काउंसिलिंग समिति के अध्यक्ष डॉ. देवप्रिय रथ ने बताया कि , मॉपअप राउंड के बाद खाली बची सीटों को अनारक्षित वर्ग में परिवर्तित किया गया है। इसमें प्रवेश के लिए वही पात्र हैं, जो यूआर सीटों की अर्हता रखते हैं। 4 अक्टूबर तक स्ट्रे राउंड की प्रक्रिया पूरी कर संस्थाओं को सूची सौंपने निर्देशित किया गया है।
एमएससी की 6 सीटों के लिए एक नाम
एमएससी नर्सिंग की 481 सीटों पर अभी भी एडमिशन होना शेष है। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा संचालनालय द्वारा 76 लोगों की सूची कॉलेजों को दी गई है। इसी तरह पोस्ट बेसिक नर्सिंग में 277 सीटों के विरुद्ध 68 पात्र अभ्यार्थियों के नाम कॉलेजों को भेजा गया है। स्ट्रे राउंड के लिए सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक एक सीट के पीछे दस दावेदारों की सूची दी जाती है। नर्सिंग के किसी भी पाठ्यक्रम में इतने पात्र अभ्यर्थियों की सूची काउंसिलिंग कमेटी के पास नहीं थी ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS