CG NEWS : नशेड़ी ने महिला को पीटा, घर के बाहर खड़ा होकर पी रहा था, मना करना महिला को पड़ा भारी

CG NEWS : नशेड़ी ने महिला को पीटा, घर के बाहर खड़ा होकर पी रहा था, मना करना महिला को पड़ा भारी
X
बताया जा रहा है कि, रायपुरा के जोरापारा इलाके में सागर यादव रोहित भोई के घर के सामने नशे कर रहा था जिसे मना करने पर युवक ने घर के बाहर रखी स्कूटी में जमकर तोड़फोड़ की और इतना ही नही महिला से भी मारपीट की। फिर महिला ने क्या किया...पढ़िए...

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur)से मारपीट का मामला सामने आया है जहां एक युवक घर के बाहर नशे कर रहा था। जिसे मना करने पर युवक ने महिला से मारपीट कर दी, और इतना ही नही अपशब्द कह रहा था। इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने मे दर्ज कराई । पुलिस (police) ने शिकायत दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार (arrested)कर लिया । मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र (DD Nagar police station area)का हैं ।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम सागर यादव है। बताया जा रहा है कि, रायपुरा के जोरापारा इलाके में सागर यादव रोहित भोई के घर के सामने नशे कर रहा था जिसे मना करने पर युवक ने घर के बाहर रखी स्कूटी में जमकर तोड़फोड़ की और इतना ही नही महिला से भी मारपीट की और अपशब्द कह रहा था इसके पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने मे दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

Tags

Next Story