CG News : मौत के गम में डूबा था परिवार, तभी घर में घुस आया जहरीला सांप ... मेहमानों में मची अफरा-तफरी

CG News : मौत के गम में डूबा था परिवार, तभी घर में घुस आया जहरीला सांप ... मेहमानों में मची अफरा-तफरी
X
बताया जा रहा है कि, जिले के बेलगिरी बस्ती में उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई । जब गम के साए में डूबे परिवार के घर जहरीला अहिरात सांप प्रवेश कर गया। घर में पहले ही काफी मेहमान मौजूद थे उनकी नजर जब सांप पर पड़ी तब वे दहशत में आ गए। पढ़िए पूरी खबर ...

उमेश यादव - कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले (Korba district)में सड़क दुर्घटना (road accident)में युवक की मौत हो गई। इसी बीच मृतक के घर में जहरीले अहिराज सांप के आ जाने से परिवार के साथ ही मेहमानों के बीच अफरा-तफरी मच गई। सांप की वजह से पूरा परिवार डर गया। आनन-फानन में स्नेक कैचर्स (snake catchers) को बुलाया गया। इसके बाद सांप का रेस्क्यू,(rescue) किया और परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली। यह घटना बालको थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि, जिले के बेलगिरी बस्ती में उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई । जब गम के साए में डूबे परिवार के घर जहरीला अहिरात सांप प्रवेश कर गया। घर में पहले ही काफी मेहमान मौजूद थे उनकी नजर जब सांप पर पड़ी तब वे दहशत में आ गए। आनन-फानन में स्नेक कैचर्स को बुलाया गया। सूचना मिलते ही स्नेक कैचर्स बिना देर किए मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू किया जब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

सड़क दुर्घटना की मौत

दरअसल, जिस घर में सांप घुसा था उस घर के युवक प्रदीप मसीह की सड़क दुर्घटना में 24 घंटे पहले मौत हुई थी। जिससे पूरे परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। ऐसी स्थिती में सांप की मौजूदगी से परिवार की समस्या और भी बढ़ गई थी। सांप के रेस्क्यू का काम जैसे ही पूरा हुआ घर वालों ने रोते हुए घटना के विषय में बताया जिसपर स्नेक कैचर्स ने परिवार वालों को हिम्मत से काम लेना की बात कही।

Tags

Next Story