CG News: पीएम सड़क की देखभाल करने वाला कोई नहीं, ग्रामीण किस कदर हैं परेशान... देखिए

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा (sarguja) जिले के बतौली में प्रधानमंत्री सड़क की लचर व्यवस्था देखने को मिल रही है। लाखों रुपयों से बनीं सड़क की जर्जर हालत से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर सड़क की वजह से यहां पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
बता दें कि, प्रधानमंत्री सड़क निर्माण (Prime Minister Road Construction Department) अधिकारियों की अनदेखी और ठेकेदार की लापरवाही से बतौली (batauli) के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क की दयनीय स्थिती हो गई है। यहां ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करने के लिए मजबूर हैं। यहां पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन अब तक प्रधानमंत्री सड़क निर्माण विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। बता दें कि, बतौली के गोविंदपुर पोकसरी, सुवारपारा में प्रधानमंत्री सड़क निर्माण विभाग ने लाखों रुपये खर्च कर सड़क निर्माण करवाया। यह कहना गलत नहीं होगा कि, जर्जर सड़क का निर्माण करवाया है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS