CG News : इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की सुरक्षा में खर्च हुए तीन से चार करोड़

CG News : इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की सुरक्षा में खर्च हुए तीन से चार करोड़
X
देश के किसी भी राज्य के क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट मैच आयोजित किया जाता है तो मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर जो भी खर्च आता है, उसका भुगतान उस राज्य का क्रिकेट संघ करता है। छत्तीसगढ़ देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम में मुफ्त में सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। पढ़िए पूरी खबर...
  • शासन ने मुफ्त में उपलब्ध कराई सुरक्षा, आगे लिया जाएगा शुल्क

रायपुर। राजधानी के शहीद वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veernarayan Singh Cricket Stadium)में चार दिन पूर्व भारत तथा आस्ट्रेलिया (India and Australia)के बीच हुए क्रिकेट मैच (cricket match)के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने पुलिस विभाग (police department)के तीन से चार करोड़ रुपए खर्च हुए। सुरक्षा उपलब्ध कराने पुलिस विभाग ने जो राशि खर्च की है, वह राशि पुलिस विभाग को नहीं मिलेगी। इसकी वजह शासन द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच में मुफ्त सुरक्षा उपलब्ध कराने निर्देश दिए गए थे। गौरतलब है कि, देश के किसी भी राज्य के क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट मैच आयोजित किया जाता है तो मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर जो भी खर्च आता है, उसका भुगतान उस राज्य का क्रिकेट संघ करता है। छत्तीसगढ़ देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम में मुफ्त में सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। इसके पूर्व में भी भारत तथा न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में मुफ्त में सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी।

गौरतलब है कि, रायपुर में आयोजित क्रिकेट मैच में सबसे महंगे कीमत पर टिकट बेचकर क्रिकेट संघ तथा बीसीसीआई ने करोड़ों रुपए कमाए हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मैच पूरी तरह से कमर्शियल होते हैं। इसमें बीसीसीआई से लेकर संबंधित राज्य के क्रिकेट संघ को टिकट बेचने पर करोड़ों रुपए का लाभ मिलता है। इस वजह से मैच में सुरक्षा उपलब्ध कराने पर पुलिस को उपलब्ध कराए गए बल के हिसाब से क्रिकेट संघ तथा बीसीसीआई एक निश्चित राशि देती है।

अफसर बोले- आने वाले दिनों में लेंगे शुल्क

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के मुताबिक राज्य में दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था। शासन क्रिकेट को बढ़ावा देने के साथ छत्तीसगढ़ में ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट मैच आयोजित हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए मुफ्त में सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। अन्य राज्यों की तरह यहां भी लगातार अंतर्राषट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन होने पर सुरक्षा उपलब्ध कराने के एवज में राशि ली जाएगी।

तीन दिन तक सुरक्षा

इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में क्रिकेट स्टेडियम से लेकर जहां खिलाड़ी रुके हुए थे। वहां तीन दिनों तक पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई गई थी। मैच में सुरक्षा प्रदान करने 50 के करीब आईपीएस, राज्य पुलिस सेवा के अफसर तथा छह सौ के करीब पुलिस बल तैनात किए गए थे। मैच के सुरक्षा इंतजाम में रायपुर जिले के अलावा अन्य जिलों के पुलिस बल तैनात किए गए थे।

Tags

Next Story