CG NEWS : किसने शौच किया, यह जानने 25 बच्चों के हाथों को खौलते तेल से जलाया

CG NEWS : किसने शौच किया, यह जानने 25 बच्चों के हाथों को खौलते तेल से जलाया
X
बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर विभाग इस नतीजे पर पहुंचा था कि बच्चों ने खुद ही तेल डालकर जला लिया है, लेकिन मामला तूल पकड़ने के बाद इसकी फिर से जांच किए जाने की बात कही जा रही है। पढ़िए पूरी खबर...

कोण्डागांव। स्कूल (school )के बाहर शौच किसने किया है, यह जानने के लिए केरावाही के शासकीय प्राथमिक विद्यालय (Government Primary School)में पढ़ने वाले 25 मासूम बच्चों के हाथ खौलते तेल से जला दिए गए हैं। प्रकरण तब सामने आया, जब इसकी शिकायत पालकों ने की। घटना गुरूवार की बताई जा रही है। वहीं पूरे प्रकरण में जिला शिक्षाधिकारी मधुलिका तिवारी(District Education Officer Madhulika Tiwari)ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। जानकारी के अनुसार कोण्डागांव (Kondagaon)बच्चों के हाथों को तेल से जलाने का मामला तब उजागर हुआ, जब एक बच्चे के हाथों में जले हुए निशान उसके पालक ने देख लिए।

पालक का कहना है कि, स्कूल का कोई बच्चा टॉयलेट के बाहर शौच कर दिया था, किस बच्चे ने शौच किया है, यह पतासाजी करने के चलते यह घटना हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि मामले में लीपापोती की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर विभाग इस नतीजे पर पहुंचा था कि बच्चों ने खुद ही तेल डालकर जला लिया है, लेकिन मामला तूल पकड़ने के बाद इसकी फिर से जांच किए जाने की बात कही जा रही है। पढ़िए पूरी खबर...

Tags

Next Story