CG News : छठ पर बिहार जाने ट्रेनें हुईं पैक, रेलवे ने बुकिंग की बंद, अब स्पेशल ट्रेन में मिलेगी राहत

- दीपावली में कोच के गलियारों से लेकर दरवाजे, टायलेट तक खड़े होकर सफर करना बनी मजबूरी
रायपुर। दीपावली (Diwali)के बाद अब छठ पूजा (Chhath Puja)को लेकर ट्रेनों (train)में एक बार फिर यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। दीपावली पर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई है, लेकिन छठ पूजा में एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेनों में हेने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है। राउरकेला, रांची, गया मार्ग से चलने वाली यह ट्रेन 08793 नंबर के साथ दुर्ग से 15 नवंबर को दोपहर 14:45 बजे दुर्ग से रवाना होगी। इस ट्रेन का रायपुर आगमन का समय 15:40 बजे निर्धारित है। पढ़िए पूरी खब ... इस ट्रेन में 22 कोच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पटना जाने वाली साउथ बिहार और सारनाथ और गोंदिया एक्सप्रेस पूरी तरह से फुल हो चुकी है। रेलवे ने इन ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए बुकिंग भी बंद कर दी है। स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलेगा साथ ही अन्य ट्रेनों में भीड़ भी कम होगी।
बसों का लेना पड़ रहा सहारा
दिवाली और छठ पूजा मनाने घर पहुंचे यात्रियों की भीड़ से ट्रेनें फुल चल रही हैं। दुर्ग और गोंदिया से सोमवार को बिहार जाने वाली गाड़यिों में भीड़ इस कदर रही कि लोकल यात्रियों को कोचों में सवार होने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। उन्हें बसों का सहारा लेना पड़ा। महानगरों से आने वाली समरक्रांति, साउथ बिहार, छत्तीसगढ़, समता, मुंबई हावड़ा ट्रेनें ठसाठस भरकर स्टेशनों पहुंचीं। भीड़ बढ़ने और कन्फर्म टिकट नहीं मिलने से एसी व स्लीपर कोच के गलियारों से लेकर दरवाजे, टायलेट तक खड़े होकर सफर करना मजबूरी बन गई।
पटरी पर लौटी बिलासपुर मेमू स्पेशल
अधोसंरचना उन्नयन व सुरक्षा संबंधी कार्यों का हवाला देकर रेलवे ने कटनी सेक्शन की महत्वपूर्ण ट्रेनों में एक 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल मेमू स्पेशल ट्रेन कर दी थी। मांग, विरोध सब कुछ हुआ, तब जाकर रेल प्रशासन ने इस ट्रेन की सुध ली। यह ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगी है। यह सुविधा आगामी सूचना तक मिलती रहेगी। रेलवे ने इस ट्रेन को रीस्टोर का आदेश शनिवार को जारी किया है। हालांकि इस ट्रेन को रद्द करने की वजह रेलवे ने उन्नयन कार्य को बताया था, लेकिन, वर्तमान में कुछ महीनों से इस तरह कोई भी कार्य नहीं हो रहे हैं। रेल प्रशासन ने जानबूझकर ऐसा किया, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही थी। कुछ यात्री तो इस ट्रेन के परिचालन शुरू करने को लेकर कई बार रेल प्रशासन से मांग कर चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS