CG NEWS : लाखों की ट्रामा यूनिट काम बंद, हादसों को आमंत्रण देने खुले छोड़ दिए गड्ढे

CG NEWS : लाखों की ट्रामा यूनिट काम बंद, हादसों को आमंत्रण देने खुले छोड़ दिए गड्ढे
X
कुछ माह पहले अस्पताल भवन के इमरजेंसी विभाग (emergency department)के द्वार के समीप निर्माण का काम फिर से शुरू करने की सुगबुगाहट हुई थी। निर्माण के लिए तय एजेंसी ने काम शुरू करने के लिए चिन्हित स्थल पर गड्ढा खुदवाया था। पढ़िए पूरी खबर...
  • आंबेडकर अस्पताल के इमरजेंसी गेट के समीप का मामला

रायपुर। गंभीर मरीजों के इलाज की सुविधा के लिए सालों पहले बनाए गए लाखों रुपए के ट्रामा विस्तार का काम तो बंद कर दिया गया है, मगर चिन्हित स्थान पर हादसों को आमंत्रण देने गड्ढों को खुला छोड़ दिया गया है। योजना इमरजेंसी गेट( emergency gate)के समीप की है, जहां से आपात स्थिति में मरीजों के एबुंलेंस की आवाजाही होती है। ट्रामा विस्तार की योजना काफी पुरानी है, मगर अफसरशाही की वजह से इसका काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है। कुछ माह पहले अस्पताल भवन के इमरजेंसी विभाग (emergency department)के द्वार के समीप निर्माण का काम फिर से शुरू करने की सुगबुगाहट हुई थी। निर्माण के लिए तय एजेंसी ने काम शुरू करने के लिए चिन्हित स्थल पर गड्ढा खुदवाया था।

इसी दौरान संबंधित स्थल पर ट्रामा के साथ क्रिटिकल केयर यूनिट की योजना भी आ गई और संबंधित एजेंसी का काम अटक गया। काफी इंतजार के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ, तो एजेंसी ने प्रस्तावित स्थल से अपना सामान हटवा लिया, मगर खोदे गए गड्ढों को ऐसे ही छोड़ दिया, जो बड़े हादसों की वजह बन सकते हैं। ट्रामा का प्रस्तावित स्थल आपातकालीन विभाग के द्वार से लगा हुआ है, जहां दिन के साथ रात में भी एंबुलेंस का आना जाना लगा रहता है। थोड़ी सी चूक वहां बड़े हादसे का कारण बन सकती है। अस्पताल प्रबंधन को इन खतरनाक गड्ढों के बारे में बताया जा चुका है, जिसे पाटने के लिए किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है।

Tags

Next Story