CG News: खाई में जा गिरा भैंसों से भरा ट्रक, 9 भैंसों की मौत दो घायल, हैल्पर समेत चालक फरार

X
By - yaminee pande |11 Oct 2023 12:24 PM IST
हसदेव नदी से पहले खाई में भैंसों से भरी ट्रक पलटी। हादसे में 9 भैसों की मौत हुई वहीं 2 घायल हो गए। पढ़िए पूरी खबर...
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा (Janjgir-champa) जिले में हसदेव नदी (hasdeo river) से पहले खाई में भैंसों से भरा ट्रक पलटा। हादसे में 9 भैसों की मौत हुई वहीं 2 घायल हो गए। यह घटना पीथमपुर में एनएच पुल के पास की है।
बता दें कि 25 भैंसों को 12 चक्का वाहन में भरकर ले जा रहे थे। इस दौरान अनियंत्रित होकर ट्रक खाई में जा गिरा। इस हादसे में 9 भैंसों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए हैं। वहीं घटना के बाद ड्राइवर और हेल्पर मौके से फरार हो गए। पुलिस तस्करी की आशंका जता रही है और मामले की जांच में जुट गई है।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS