CG News: खाई में जा गिरा भैंसों से भरा ट्रक, 9 भैंसों की मौत दो घायल, हैल्पर समेत चालक फरार

CG News: खाई में जा गिरा भैंसों से भरा ट्रक, 9 भैंसों की मौत दो घायल, हैल्पर समेत चालक फरार
X
हसदेव नदी से पहले खाई में भैंसों से भरी ट्रक पलटी। हादसे में 9 भैसों की मौत हुई वहीं 2 घायल हो गए। पढ़िए पूरी खबर...

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा (Janjgir-champa) जिले में हसदेव नदी (hasdeo river) से पहले खाई में भैंसों से भरा ट्रक पलटा। हादसे में 9 भैसों की मौत हुई वहीं 2 घायल हो गए। यह घटना पीथमपुर में एनएच पुल के पास की है।


बता दें कि 25 भैंसों को 12 चक्का वाहन में भरकर ले जा रहे थे। इस दौरान अनियंत्रित होकर ट्रक खाई में जा गिरा। इस हादसे में 9 भैंसों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए हैं। वहीं घटना के बाद ड्राइवर और हेल्पर मौके से फरार हो गए। पुलिस तस्करी की आशंका जता रही है और मामले की जांच में जुट गई है।

Tags

Next Story