CG NEWS : छेड़छाड़ का विरोध करने वाले दो दोस्तों पर चाकू से हमला, एक की मौत, एक जख्मी

CG NEWS  : छेड़छाड़ का विरोध करने वाले दो दोस्तों पर चाकू से हमला, एक की मौत, एक जख्मी
X
बदमाशों ने दो दोस्तों पर इसलिए हमला कर दिया क्योंकि वे छेड़छाड़ (molestation) का विरोध कर रहे थे। इस घातक हमले में एक युवक की मौत हो गई, दूसरा जख्मी हो गया। उसने किसी तरह अपनी जान बचा ली। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। खमतराई थाना क्षेत्र (Khamtarai police station area )में बदमाशों ने दो दोस्तों पर इसलिए हमला कर दिया क्योंकि वे छेड़छाड़ (molestation) का विरोध कर रहे थे। इस घातक हमले में एक युवक की मौत हो गई, दूसरा जख्मी हो गया। उसने किसी तरह अपनी जान बचा ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने हमलावर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार (arrested)कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, विजय निर्मलकर की हत्या के आरोप में मिथिलेश वर्मा उर्फ बिट्टू तथा जयप्रकाश वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। घटना के दस दिन पूर्व बदमाशों ने मृतक के दोस्त लोकेश यादव की पत्नी का मोबाइल नंबर हासिल कर उसे कॉल करने के साथ वाट्सएप से मैसेज भेजकर छेड़खानी करते थे। बदमाशों ने विजय की कमर से ऊपर पेट में तथा जांघ में चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए आंबेडकर अस्पताल रवाना कर दिया गया, जहां उसकी शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।

शिकायत करने की धमकी के बाद भी नहीं सुधरे

जानकारी के मुताबिक, केशव ने बदमाशों को अपनी पत्नी को बेवजह कॉल तथा वाट्सएप नहीं करने की समझाइश देने के साथ ऐसा करने पर पुलिस में शिकायत करने की चेतावनी दी थी, इसके बावजूद बदमाशों में पुलिस के प्रति किसी भी प्रकार से खौफ नहीं था। दोबारा समझाइश देने जाने पर बदमाशों ने केशव तथा मृतक के साथ उल्टा गाली- गलौज करते हुए चाकू से हमला कर दिया।

मृतक, आरोपी एक दूसरे के पड़ोसी

पुलिस के अनुसार मृतक तथा आरोपी उरकुरा के शक्तिपारा में एक दूसरे के पड़ोसी हैं। मृतक तथा लोकेश सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम करते हैं। साथ ही हत्या के आरोपी पेशे से रोजी मजदूरी का कार्य करते हैं। एक दूसरे के पड़ोसी होने की वजह से हत्या के आरोपियों ने स्थानीय लोगों के माध्यम से लोकेश की पत्नी का मोबाइल नंबर हासिल कर उसे कॉल करने के साथ वाट्सएप कर परेशान करने लगे । स्थानीय लोगों के मुताबिक लोकेश की पत्नी से दोनों बदमाश राह चलते बात करने की भी कोशिश कर रहे थे।

गाली-गलौज, हाथापाई करने के बाद मारा चाकू

विवाद के बीच आरोपी लोकेश के साथ गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान विजय ने गाली-गलौज करने का विरोध किया, तब मिथिलेश और जयप्रकाश तैश में आ गए और विजय के साथ भी गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद दोनों आरोपी लोकेश तथा विजय के साथ हाथापाई करने लगे। इस दौरान एक बदमाश ने जेब से चाकू निकालकर विजय पर पेट तथा जांघ में दो वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बदमाशों ने लोकेश पर भी चाकू से हमला किया, लेकिन उसने अपने आपको बदमाशों के चंगुल से बचा लिया, इस वजह से उसे मामूली चोटें आईं और वह बच गया।

Tags

Next Story