CG NEWS : ग्रामीणों ने लौह अयस्क की खदान में सौ से ज्यादा ट्रकों को रोका, पांच दिन से भूखे-प्यासे पड़े हैं ट्रकों के चालक-परिचालक

प्रकाश ठाकुर-कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले (Kanker district) की चेलम खदान (Chelam mine)में ग्रामीणों ने पिछले 5 दिनो से ट्रकों को बंधक बनाया है। चेलम खदान में लौह अयस्क परिवहन(iron ore transportation) कर रहे लगभग 100 से अधिक ट्रकों को ग्रामीणों ने रोक रखा है, जिससे वाहन मालिक एवं ट्रक चालक-परिचालक परेशान हैं। खदान के आस पास के ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं
ग्रामीणों ने कहा है कि, हमारे लोगों को कंपनी में नौकरी दें। वहीं बंधक ट्रकों के चालक ग्रामीणों के इस आंदोलन से परेशान हो गए हैं। जंगल में खड़े 5 दिन हो गए हैं, राशन समाप्त हो गया है, जिससे उनके भूखों मरने की नौबत आ गई है। ट्रक मालिकों का कहना कि, प्रबंधन और ग्रामीणों की लड़ाई में ट्रकों को रोकना उचित नहीं है। प्रशासन से अनुरोध के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, वहीं आंदोलनरत ग्रामीण सीधे मुंह बात ही नहीं कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS