CG NEWS : व्यापम ने स्थगित की भर्ती परीक्षाएं, निर्वाचन आयोग से मांगी अनुमति, इसके बाद ही पर्चे

- अन्य भर्तियों के लिए आवेदन जारी, लेकिन तिथि की घोषणा अभी नहीं
- 15 को होने वाली थी अपेक्स बैंक की भर्ती परीक्षाएं, जारी हो चुके हैं प्रवेशपत्र
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावासयिक परीक्षा मंडल (Chhattisgarh Professional Examination Board.)द्वारा आगामी भर्ती परीक्षाएं(recruitment examinations) स्थगित कर दी गई हैं। आचार संहिता लागू होने के कारण यह फैसला किया गया है। अब अनुमति मिलने के बाद ही नवीन तिथि की घोषणा की जाएगी। आगामी आदेश तक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। आगामी परीक्षाओं की सूची में 15 अक्टूबर को अपेक्स बैंक (Apex Bank)के अंतर्गत सहायक प्रबंधक सहित कई पदों के लिए परीक्षाएं होने वाली थी। इसके लिए प्रवेशपत्र 7 अक्टूबर को जारी कर दिए गए थे। परीक्षा से 4 दिन पहले व्यापम ने इसके स्थगन की सूचना अपने वेबसाइट में अपलोड कर दी है।
व्यापम ने अपनी अधिसूचना में कहा है, राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता घोषित होने के फलस्वरूप उनके द्वारा परीक्षा के आयोजन के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी गई है। सचिव छत्तीसगढ़ शासन, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन के माध्यम से अनुमति मांगी गई है। अनुमति प्राप्त होने की स्थिति में व्यापम द्वारा इस परीक्षा के आयोजन की तिथि पुनः घोषित की जाएगी । अतः यह मर्ती परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित की जा रही है।
मिले हैं 2 लाख 18 हजार आवेदन
छग राज्य सहकारी बैंक मर्यादित अर्थात अपेक्स बैंक के अंतर्गत सहायक प्रबंधक (फील्ड ऑफिसर), कार्यालय सहायक, सामान्य सहायक, समिति प्रबंधक, कनिष्ठ प्रबंधक, उप प्रबंधक सहित अन्य पदों पर दो भागों में बर परीक्षाएं आयोजित की जानी थी। पहली परीक्षा 15 अक्टूबर को तथा दूसरी परीक्षा 29 अक्टूबर को प्रस्तावित थी। 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के अंतर्गत पहली पाली के लिए 1 लाख 86 हजार तथा दूसरी पाली के लिए 32 हजार आवेदन मिले हैं। वहीं 29 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन जारी है। इसके लिए अब तक 27 हजार आवेदन मिल चुके हैं।
तिथि घोषित नहीं
व्यापम द्वारा अपेक्स बैंक के अलावा कृषि संचालनालय, राज्य मंडी बोर्ड, छग स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन बोर्ड सहित कुछ अन्य विभागों के अंतर्गत विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। कई अन्य परीक्षाओं के लिए भी व्यापम द्वारा आवेदन मांगे थे। चूंकि इनकी तारीखें घोषित नहीं की गई थी, इसलिए इन्हें स्थगित करने की स्थिति निर्मित नहीं हुई । यदि अनुमति मिल जाती है तो चुनाव के पूर्व ही इनका आयोजन होगा। अनुमति नहीं मिलने की स्थिति में इनके लिए तिथि चुनाव के बाद ही जारी होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS