CG NEWS : बीएमओ को चेतावनी, सीएचसी स्टाफ को कड़ी हिदायत

रायपुर। बीमार दादी को चढ़ी सलाइन बोतल को पकड़कर खड़े आठ साल के मासूम पोते की तस्वीर वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग (health department)में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमएचओ (CMHO)ने अभनपुर ब्लाक के चिकित्सा अधिकारी( Medical Officer)और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center.)के चिकित्सकीय स्टाफ को कड़ी फटकार लगाई है। जानकारी के मुताबिक, अभनपुर (Abhanpur)सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में ग्राम कठिया निवासी बुधिया बाई तारक इलाज के लिए आई थी। पैर में जलन की समस्या के कारण उसे आई फ्लूड लगाया गया था। सीएचसी परिसर में वृद्धा कुर्सी पर बैठी थी और उसका आठ साल का पोता प्लूड पकड़कर खड़ा हुआ था।
सोशल मीडिया में यह तस्वीर वायरल होने के बाद जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने इसे संज्ञान में लिया। उन्होंने बताया कि मरीज की किसी भी असुविधा के प्रतिभ पूर्णतः संजीदा है, किसी भी प्रकार की मरीजों की असुविधा या शिकायत पर त्वरित निराकरण करना हमारी प्रथम जिम्मेदारी है। महिला को चिकित्सक की सलाह पर तत्काल नर्सिंग सिस्टर द्वारा आईपीडी में भर्ती किया गया। उम्र दराज एवं पढ़ी लिखी नहीं होने के कारण अज्ञानतावश वार्ड से वे अपने बच्चे की सहायता लेकर ओपीडी एरिया में चली गई थीं। तत्काल नर्सिंग सिस्टर ने पुनः उन्हें वार्ड में ले जाकर भर्ती किया।इस मामले में खण्ड चिकित्सा अधिकारी को कड़े शब्दों में चेतावनी कड़े देते हुए सभी अधीनस्थ नर्सिंग एवं अन्य पैरामेडिकल स्टॉफ को मरीजों के आईपीडी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS