CG News: चोरों के हौसले की देनी पड़ेगी दाद...जब्त कर कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा किया गया ट्रक ही चुरा ले गए..

CG News: चोरों के हौसले की देनी पड़ेगी दाद...जब्त कर कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा किया गया ट्रक ही चुरा ले गए..
X
बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर कार्यालय परिसर में खड़ी जप्त की गई रेत से भरी ट्रक गायब हो गई। अब खनिज अधिकारी ने ट्रक के गायब होने की सूचना देकर उसका पता करने का निवेदन किया है। पढ़िए पूरी खबर...

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार (balodabazar) जिले के कलेक्टर कार्यालय परिसर में खड़ी जप्त की गई रेत से भरी ट्रक गायब हो गई। अब खनिज अधिकारी ने ट्रक के गायब होने की सूचना देकर उसका पता करने का निवेदन किया है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र (kotwali police station area) का है।


बता दें कि पनगांव के पास से खनिज विभाग ने रेत से भरी ट्रक जप्त कर कलेक्टर परिसर में लाकर खड़ा किया था। लेकिन अब ट्रक वहां से गायब हो गया है। यह घटना खनिज विभाग की कार्रवाई और कलेक्टर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है। इधर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और ट्रक की पतासाजी कर रही है।


Tags

Next Story