CG News: बाउंड्रीवाल बनाने हुई खुदाई तो बाहर आने लगे बरसों से दबे कंकाल, लोगों ने जताया विरोध

कुश अग्रवाल- पलारी। जब से नई सरकार बनी है तब से प्रदेश में जगह-जगह बुलडोजर की राजनीति चल रही है। कहीं नए निर्माण कार्य के लिए बुलडोजर चल रहे हैं तो कहीं अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चल रहे है। ऐसा ही एक मामला नगर पंचायत पलारी में देखने को मिला जहां स्थानीय श्मशान घाट में वर्षों से नगर के विभिन्न समुदाय के लोग अपने मृतक परिजनों का जमीन में दफन कर अंतिम संस्कार करते हैं।
स्थानीय श्मशान घाट में हो रहे अतिक्रमण को देखते हुए नगर पंचायत के द्वारा बाउंड्री वॉल अहाता निर्माण का कार्य करवाया जा रहा था जिसके लिए दर्जन भर से अधिक गड्ढे खोदे गए थे, वहीं कुछ गड्डो को खोदते समय वर्षों से दफन लाशों के कंकाल बाहर निकल आए जिसे ठेकेद्वारा के द्वारा लापरवाही पूर्वक इधर-उधर बिखरा दिया गया था। यह बात जब स्थानीय सतनामी समाज के लोगों को पता चली तो वह गुस्से में आकर श्मशान घाट में विरोध करने लगे, जिसे लेकर कुछ समय के लिए माहौल तनाव पूर्ण हो गया था, जिस पर नगर पंचायत के अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा के द्वारा अपनी सूझबूझ से लोगों को समझाइश दी गई एवं गड्ढे को खोदने को लेकर ठेकेदार की लापरवाही बताई ,उनके माफी मांगने पर एवं नर कंकालों को पुनः सम्मान पूर्वक दफन करवाने की बात कहने पर आक्रोशित समाज के लोग शांत हुए एवं आगे निर्माण कार्य हेतु अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS