CG NEWS : आपसी रंजिश को लेकर युवक की हत्या , आरोपी गिरफ्तार

CG NEWS  : आपसी रंजिश को लेकर युवक की हत्या , आरोपी गिरफ्तार
X
बताया जा रहा है कि,मृतक को गांव के ही टीकाराम खड़िया और उनके बेटी के आपसी रंजिश को लेकर बीती रात को गमछा से गला दबकर पत्थर से कुचल दिया है। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई । पढ़िए पूरी खबर ...

सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले (Sarangarh district)के ग्राम रामटेक में एक युवक की लाश मिली है। लाश मिलने के बाद इलाके में हडकंप मच गया है। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही पुलिस (police)मौके पर पहुंची। मामला कनकबीरा थाना क्षेत्र (Kanakbira police station area)का हैं।

मिली जानाकारी के अनुसार, मृतक का नाम बासुदेव खड़िया है। वह ग्राम रामटेक का निवासी था। बताया जा रहा है कि,मृतक को गांव के ही टीकाराम खड़िया और उनके बेटी के आपसी रंजिश को लेकर बीती रात को गमछा से गला दबकर पत्थर से कुचल दिया है। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई । पढ़िए पूरी खबर ...सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को पकड़ लिया गया और शव कि पंचानामा कर परिजनों को सौंप दिया है।

Tags

Next Story