CG News: चिप्स-कुरकुरे और नमकीन के बीच भरे थे पटाखे, पिकअप वाहन से हो रहा था अवैध परिवहन... भीतर देखकर अवाक रह गई पुलिस

CG News: चिप्स-कुरकुरे और नमकीन के बीच भरे थे पटाखे, पिकअप वाहन से हो रहा था अवैध परिवहन... भीतर देखकर अवाक रह गई पुलिस
X
बिलासपुर (bilaspur) पुलिस ने पटाखों का अवैध परिवहन कर रहे आरोपी को पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से पिकअप में लोड 10 कार्टून पटाखे जिसकी कीमत 3 लाख 78 हजार 598 रुपये है, पुलिस ने जप्त कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर....

संदीप करिहार-बिलासपुर। त्योहार आने वाले हैं ऐसे में पटाखों का अवैध परिवहन करने वाले भी सक्रिय हो गए हैं। हाल ही में बिलासपुर पुलिस (bilaspur police) ने पटाखों का अवैध परिवहन कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र (pachpedi police station area) का है।


मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी चंद्रकांत गंदले कुरकुरे, मिक्चर के बीच पटाखे का अवैध परिवहन कर रहा था। आरोपी के कब्जे से पिकअप में लोड 10 कार्टून पटाखे जिसकी कीमत 3 लाख 78 हजार 598 रुपये है, पुलिस ने जप्त कर लिया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Next Story