CG Police : पुलिसकर्मियों पर पैसे लेने का लगा आरोप, पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत...

देवेश साहू/बलौदाबाजार- बलौदाबाजार के कसडोल थाना में पदस्थ पुलिसकर्मियों की आम जन से अवैध उगाही कर पैसों की मांग करने का मामला एक के बाद एक निकल कर सामने आ रहा है। बीते 12 सितंबर को आरक्षक अनुराग और लोरिक शांडिल्य को लाइन अटैच कर एएसपी अभिषेक सिंह को जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद एक बार फिर अनुराग कोसरिया और शैलेंद्र बंजारे के खिलाफ पैसों की मांग को लेकर कार्रवाई की शिकायत की गई है।
पुलिसकर्मियों पर पैसे मांगने आरोप...
गौरतलब है कि, जिले के कसडोल थाना में पदस्थ पुलिसकर्मियों पर लगातार पैसे लेने का आरोप लग रहा है। पीड़ितों ने एसएसपी दीपक झा के पास शिकायत भी की है। कसडोल पुलिस के 2 सिपाहियों के ऊपर पैसे लेकर भी मामला कायम करने की शिकायत की गई है।
दरअसल पीड़ित कंशराम देवदास ने बताया कि, 14 मई को उनके घर मे जन्मोत्सव का कार्यक्रम हो रहा था। इसी दौरान खुशी के मौके पर सब परिवार इकट्ठा हुआ था। इसी को लेकर उसका पुत्र सिद्धेश्वर प्रसाद देवदास खुशी मनाने के लिए और मेहमानों के लिए 10 पौवा अंग्रेजी गोवा ठाकुरदिया शराब दुकान से ला रहा था। इसी बीच थाना में पूर्व पदस्थ आरक्षक अनुराग कोसरिया और शैलेन्द्र बंजारे दोनों पुलिसकर्मी मेरे बेटे को रोककर गाली-गलौच देते हुये डरा धमका कर जेल भेज देंगे कहकर पैसों की उगाही की गई है। पुलिसकर्मी अनुराग कोसरिया ने कहा कि, मेरी एस.पी. और टी.आई. से बात हो गई है। पैसा दो और घर जाओ कोई केस नहीं होगा, इसके बाद मेरे बेटे ने मुझे फोन लगाकर बुलाया...मैं 10 हजार रूपये रखा था लेकिन दोनों पुलिसकर्मियों ने 60 हजार रूपये की मांग की थी। फिर अपने दोस्त संतोष पटेल अंवराई के पास जाकर 10 हजार और लाया। जिसके बाद पीड़ित ने घूसखोर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।

जांच के बाद होगी कार्रवाई- एसएसपी
इस मामले को लेकर एसएसपी दीपक झा का कहना है कि, अवैध शराब के बिक्री में पैसों की लेन-देन कर सहयोग देने की शिकायत कई लोगों ने की है। यह मामला गंभीर है, इसलिए जांच कर जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS