CG politics : 1 सितंबर को आएंगे अमित शाह, प्रदेश सरकार के खिलाफ जारी करेंगे पार्टी का आरोप पत्र... सरायपाली भी जाएंगे

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 1 सितंबर से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास (Chhattisgarh stay) पर आ रहे हैं। उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जारी कार्यक्रम के मुताबिक श्री शाह 1 सितंबर की शाम 6.40 बजे रायपुर एयरपोर्ट (raipur airport) पहुंचेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक श्री शाह 1 सितंबर की शाम 6.40 बजे रायपुर पहुचेंगे। वे शाम 7 बजे प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेंगे, फिर रात्रि विश्राम प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे (State Office Kushabhau Thakre) में करेंगे। 2 सितंबर को कांग्रेस सरकार (congress government) के खिलाफ वे प्रदेश भाजपा की ओर से आरोप पत्र जारी करेंगे। यह कार्यक्रम पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में रखा गया है। इसके बाद दोपहर 1 बजे प्रदेश कार्यालय में लंच के बाद श्री शाह दोपहर 2:10 बजे रायपुर एयरपोर्ट से सरायपाली के लिए रवाना होंगे। सरायपाली में वे जनजातीय सम्मेलन और अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहां से कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शाम 5:30 बजे वापस रायपुर आकर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS