CG Politics : नाराज पार्षदों ने प्रदेश प्रभारी और जिला प्रभारी से की मुलाकात...कहा- प्रताड़ित पार्षद को नहीं दी राहत तो दे देंगे सामूहिक इस्तीफा

CG Politics : नाराज पार्षदों ने प्रदेश प्रभारी और जिला प्रभारी से की मुलाकात...कहा- प्रताड़ित पार्षद को नहीं दी राहत तो दे देंगे सामूहिक इस्तीफा
X
पार्षदों ने प्रदेश प्रभारी और जिला प्रभारी से मुलाकात कर पार्षद के समर्थन में अपनी बात रखी। उनसे मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा दिया गया।...पढ़े पूरी खबर

कोरबा- विधानसभा चुनाव से पहले लगातार प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा (Kumari Selja) छत्तीसगढ़ के कई जिलों के दौरे पर चल रही हैं। इसी बीच शुक्रवार को कोरबा जिले के प्रवास पर पहुंची थीं, उसके साथ मंत्री शिवकुमार डहरिया (Shiv Kumar Dahariya) भी थे। जैसे ही प्रदेश प्रभारी सैलजा कोरबा पहुंची, वैसे ही मंत्री शिवकुमार डहरिया के समक्ष कांग्रेसी पार्षदों का दर्द झलकने लगा।

दरअसल, कोरबा पश्चिम क्षेत्र के पार्षदों और वार्डवासियों ने प्रदेश प्रभारी सैलजा से मुलाकात कर कोरबा नगर निगम के एमआईसी सदस्य और वार्ड क्रमांक 59 के पार्षद अमरजीत के समर्थन में अपनी बात रखी। उनसे मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा दिया गया।

पार्षदों ने क्या कहा...

पार्षदों ने साफ तौर पर कहा कि, अमरजीत (Amarjeet Singh) और उनके परिजनों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। इसलिए 27 कांग्रेसी पार्षदों ने ज्ञापन सौंपकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। नगर निगम के 27 कांग्रेसी पार्षदों ने हस्ताक्षर करके ज्ञापन सौंपा है। साथ ही अमरजीत को राहत नहीं मिलने पर पार्षदों ने प्रदेश प्रभारी सैलजा और प्रभारी मंत्री शिव डहरिया के समक्ष इस्तीफा देने की बात कही है।

पार्षदों ने बताया कि, बीते 3 से 4 महीने पहले कुसमुंडा खदान में मारपीट की घटना हुई थी। जिसमे बेवजह क्षेत्र के पार्षद अमरजीत सिंह का नाम घसीटा गया था। जबकि घटना के वक़्त वह मौके पर मौजूद नहीं थे। पुलिस ने इसी मारपीट की घटना के बाद अमरजीत के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया। अमरजीत को झूठे मामले में फंसाया गया है। जबकि घटनाक्रम के वक्त पार्षद अमरजीत सिंह एमआईसी सदस्यों की मीटिंग में कोरबा में उपस्थित थे। ऐसे में पुलिस ने बिना जांच किए उनका नाम इस घटनाक्रम से जोड़कर उनके खिलाफ अपराध दायर कर देना गलत है।

अमरजीत के निवास में दबिश दी जा रही है...

कांग्रेसी पार्षदों का आरोप है कि, अपराध दर्ज करने के बाद से पुलिस लगातार कुसमुंडा स्थित ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय और पार्षद अमरजीत के निवास में दबिश दे रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और परिजनों को परेशान किया जा रहा है। जिसकी शिकायत के लिए आज प्रदेश प्रभारी सैलजा और जिला प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि, जल्द ही पार्षद अमरजीत सिंह को इस मामले में राहत दी जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो सभी कांग्रेसी निर्वाचित पार्षद और जनप्रतिनिधिगण अपने पदों से इस्तीफा दे देंगे।



Tags

Next Story