CG Politics : भाजपा नेता की मौजूदगी में फूंका पीएम और गृहमंत्री का पुतला...कांग्रेसी विधायक को घेरने चले बीजेपी जिला अध्यक्ष खुद फंसे...

CG Politics : भाजपा नेता की मौजूदगी में फूंका पीएम और गृहमंत्री का पुतला...कांग्रेसी विधायक को घेरने चले बीजेपी जिला अध्यक्ष खुद फंसे...
X
बीजेपी जिला अध्यक्ष की उपस्थिति में पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह का फूंका पुतला...जिसके बाद राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है...आखिर ऐसा क्यों हुआ और किसने किया...पढ़िए पूरी खबर

एनिश पुरी गोस्वामी/मोहला- मानपुर में आयोजित सभा में विधायक इंद्र शाह मांडवी (Indra Shah Mandvi) के मौजूदगी में आदिवासी नेता सूरजु टेकाम (Surju Tekam) ने विवादित बयान दिया। जिसके बाद भाजपा के नेताओं ने प्रदर्शन कर विधायक इंद्र शाह मंडावी को इस बयान का जिम्मेदार बताया। भाजपा ने आदिवासी नेता और विधायक के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की और थाने का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया।

सोशल मीडिया पर क्यों मचा हंगामा...

9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के दिन अंबागढ़ चौकी मे आयोजित सर्व आदिवासी समाज के कार्यक्रम के दौरान मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का पुतला फूंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दरअसल, इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संजीव शाह मौजूद थे। जिसके बाद से यह मामला तूल पकड़ने लगा। कार्यक्रम के दौरान आक्रोश रैली निकाली गई, जिसमें देश के प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह का पुतला जलाया गया।

जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में लगे मुर्दाबाद के नारे...

इस घटना के सामने आने के बाद कांग्रेस के स्थानीय मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के नेता भारतीय जनता पार्टी का मजाक बनाने लगे। क्योंकि जिस कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष मौजूद हो और उसी कार्यक्रम में केंद्र सरकार मुर्दाबाद के नारों के बीच भाजपा के प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह का पुतला जला दिया जाए। तो आप समझ सकते है की वहां का माहौल कैसा रहा होगा।

सर्व आदिवासी समाज ने सौंपा ज्ञापन...

सर्व आदिवासी समाज ने मणिपुर हिंसा और आदिवासी हितों को लेकर अंबागढ़ चौकी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा दिया। सभा के खत्म होने के बाद रैली का आयोजन किया गया। नगर के प्रमुख चौक में देश के प्रधानमंत्री तथा और गृहमंत्री का पुतला जलाया गया।

भाजपा के जिला अध्यक्ष हमारे साथ हैं...

मोहला-मानपुर के विधायक और संसदीय सचिव इंद्र शाह मंडावी ने विशेष बातचीत करते हुए कहा कि, भाजपा के जिला अध्यक्ष संजीव शाह हमारे साथ हैं। राजनीति से परे हटकर संजीव शाह आदिवासी हितों की रक्षा के लिए सामने आए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकवाया है। इसका हम स्वागत करते हैं।

मेरा कोई वास्ता नहीं...

इस घटना को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव शाह ने हरिभूमि से बातचीत करते हुए कहा कि, सर्व आदिवासी समाज और आदिवासी समाज के कर्मचारियों ने कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में मैं मौजूद था लेकिन सभा खत्म होने के बाद रैली निकाली गई, जिसमें मैं शामिल नहीं था। इसलिए पुतला दहन की जानकारी मुझे नहीं है। इस तरह का घटना क्यों और कैसे हुई, इसमें मेरा कहीं रोल नहीं है।

Tags

Next Story