CG Politics- एक्शन मोड में भाजपा : कई राज्यों के दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा गया, झारखंड के पूर्व सीएम को मिली है इस जिले की जिम्मेदारी...

स्वप्निल गौरखेड़े/रायपुर- विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले भाजपा एक्शन मोड में आ गई है। बीजेपी ने इसके लिए देश के अलग-अलग राज्यों से वरिष्ठ नेताओं और विधायकों को जिले और संभाग संभालने की जिम्मेदारी दी है। 200 से ज्यादा नेता विधानसभा में चुनाव मैनेजमेंट करने वाले हैं। जिसके लिए देश के अलग अलग राज्यों से आए नेताओं को ट्रेनिंग दी जा रही है। इस ट्रेनिंग को लेकर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, मंत्री अजय जामवाल बैठक ली है।
बता दें, झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास (Raghubar Das) को मनेंद्रगढ़ और चिरमिरी का प्रभार दिया गया है। इसी बीच हरिभूमि.कॉम से बातचीत करते हुए रघुवर दास ने कहा कि, पार्टी के निर्देश पर चुनावी व्यवस्था का काम देखना है। साथ ही भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस सरकार ने राज्य को कलंकित करने का काम किया है। सरकार ने कुछ काम किया होता तो जगह-जगह विज्ञापन लगाने की जरूरत नहीं होती।
नड्डा के साथ हुई बैठक...
बीजेपी की मैराथन बैठक को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Narayan Chandel) ने कहा कि, चुनाव को लेकर हुई विस्तार से चर्चा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई है। साथ ही परिवर्तन यात्रा की विस्तार से समीक्षा भी की गई है। इतना ही नहीं मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियों की चर्चा की गई है।
महिलाओं को मौका देने पर क्या बोले चंदेल...
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Narayan Chandel) ने बताया कि, केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक के बाद दूसरी सूची जारी कर दी जाएगी। चुनाव में महिलाओं को मौका दिए जाने का सवाल करने पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि, बीजेपी हमेशा से महिलाओं को मौका देती आ रही है। महिला आरक्षण बिल क्रांतिकारी कदम है। 70 सालों तक कांग्रेस ने ये नहीं किया था।
सरकार के संरक्षण में हो रहा क्राइम...
पीएम मोदी के बिलासपुर दौरे पर नेता प्रतिपक्ष चंदेल (Narayan Chandel) ने कहा कि, प्रधानमंत्री का दौरा एतिहासिक होने वाला है। प्रधानमंत्री को सुनने लोग खुद चल कर आते हैं। छत्तीसगढ़ के कानून व्यवस्था पर सवाल करने पर कहा कि, सरकार के संरक्षण में क्राइम हो रहा है। छत्तीसगढ़ अपराध गढ़ के रूप में परिवर्तित हो गया है। कांग्रेस की सरकार आम आदमी को सुरक्षा नहीं दे सकती। लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सरगुजा, कोरिया, जशपुर जिले के लोग डर की वजह से शाम के वक्त घरों से नहीं निकलते।
अपनी पहली सूची घोषित करें...
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Narayan Chandel) ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, पूरे प्रदेश में प्रशासन का राजनीतिकरण हो गया है। कांग्रेस तो अपनी पहली सूची घोषित करें, जैसे सूची जारी होगी कांग्रेस में गदर फिल्म चलेगी। टिकटों को लेकर विरोध कांग्रेस में है। कांग्रेस और बीजेपी में बहुत फर्क है। हमारी दूसरी सूची आ जाएगी, कांग्रेस की पहली सूची नहीं आ पाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS