CG Politics : धान खरीदी में बायोमेट्रिक सिस्टम की एंट्री पर केंद्र-राज्य में टकराव, सीएम बोले- धान खरीदी का हमारा सिस्टम सबसे बढ़िया

रायपुर- केंद्र सरकार ने राज्यों से 2023-24 में विषम भौगोलिक स्थिति के चलते सुदूर और दुर्गम अंचलों के किसानों के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम (Biometric System) लागू करने को कहा है। यानी धान और चावल खरीदी के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम लागू किया गया है। लेकिन इस फैसले का समर्थन छग सरकार नहीं कर रही। इस मसले को लेकर सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा कि, यूपी को आधार बताया गया है...लेकिन वहां कौन खरीदता है...कौन बेचता है, इसका पता ही नहीं चलता।
धान खरीदी का सिस्टम सबसे बेहतर है...
सीएम भूपेश (Bhupesh Baghel) ने धान खरीदी को लेकर कहा कि, छत्तीसगढ़ की धान खरीदी का सिस्टम सबसे बेहतर है। पहले से ही भुइंया एप से आधार कार्ड और रकबा लिंक है। साथ ही कहा कि, BJP की किसानों से क्या दुश्मनी है...यह समझ नहीं आता। चावल का कोटा 86 लाख से 61 लाख मीट्रिक टन कर दिया गया। इसके बावजूद धमकी देते हुए कह रहे है कि, बायोमेट्रिक से खरीदी नहीं की तो चावल नहीं लेंगे। कौन किसानों के साथ खड़ा है, कौन नहीं जनता देख रही है। छग के किसानों के बैंक में ऑनलाइन भुगतान किया जाता है। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की व्यवस्था पूरी तरह से पारदर्शी और देश में सर्वश्रेष्ठ है।
लोग हमारी नकल कर रहे...
BJP के परिवर्तन रथ में लगी छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि, भाजपा के लोग हमारी नकल कर रहे हैं। 15 साल तो कभी छत्तीसगढ़ महतारी की याद नहीं आई, हमारी सरकार आने के बाद सद्बुद्धि आई है, इसलिए पीछे-पीछे चल रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS