CG Politics : चंद्राकर बोले- सीएम हमारी चिंता छोड़ें, गांधी परिवार की चिंता करें

CG Politics :  चंद्राकर बोले- सीएम हमारी चिंता छोड़ें, गांधी परिवार की चिंता करें
X
पूर्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय चंद्राकर (Former minister and BJP state spokesperson Ajay Chandrakar ) ने कहा है कि, हमारी चिंता वह छोड़ दें। उनको सिर्फ चिंता करनी चाहिए गांधी परिवार की। सेट और भेंट के लिए सीएम को अपना जीवन समर्पण करना चाहिए। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। रमन सिंह के रहते बीजेपी (BJP) नेताओं की दाल नहीं गलने वाली, CM के इस बयान पर पूर्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय चंद्राकर (BJP state spokesperson Ajay Chandrakar ) ने कहा है कि, हमारी चिंता वह छोड़ दें। उनको सिर्फ चिंता करनी चाहिए गांधी परिवार की। सेट और भेंट के लिए सीएम (CM )को अपना जीवन समर्पण करना चाहिए। राजीव भवन में दुर्ग लोकसभा के नेताओं की बैठक को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा है कि, रोज बैठक करें, दिनभर बैठक करें। उन्होंने कहा कि, 5 मंत्रियों वाले दुर्ग जिले में सबसे भीषण पराजय कांग्रेस (Congress )को झेलनी पड़ेगी। श्री चंद्राकर ने सवाल किया कि, कौन से नए लोग जुड़ेंगे। इन्होंने हर वर्ग को छलने का काम किया है।

शुक्ला का पलटवार, बोले-उनकी पीड़ा स्वाभाविक

भरोसे के सम्मेलन को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बयान पर कांग्रेस के प्रदेश संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला (Congress state communication chief Sushil Anand Shukla )ने पलटवार किया है। श्री शुक्ला ने कहा कि, अजय चंद्राकर को ज्ञान का अजीर्ण होते रहता है। कभी वे ज्ञान चक्षु खोलें तो उन्हें समझ आ जाएगा। भाजपा सरकार ने कभी किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। कांग्रेस सरकार के प्रति आज किसानों का भरोसा बढ़ा है। मुख्यमंत्री के प्रति जनता का भरोसा बढ़ा है। श्री शुकला ने कहा कि, इसलिए भरोसे के सम्मेलन पर उनकी पीड़ा स्वाभाविक है।Raipur news in hindi, Raipur news, Raipur News, Raipur news hindi, Raipur news live, Raipur news today live, Raipur news today, Latest Raipur News, Raipur news today, Raipur news, Raipur Samachar, Raipur news in hindi, रायपुर समाचार, रायपुर न्यूज़ ,BJP state spokesperson Ajay Chandrakar,BJP ,CG Politics,CM,Congress,Congress state communication chief Sushil Anand Shukla,

Tags

Next Story