CG Politics : चंद्राकर का कांग्रेस पर तीखा तंज, ट्वीट कर लिखा- दिल्ली में समीक्षा नहीं पांच साल का 'हिसाब-किताब' होगा...

CG Politics : चंद्राकर का कांग्रेस पर तीखा तंज, ट्वीट कर लिखा- दिल्ली में समीक्षा नहीं पांच साल का हिसाब-किताब होगा...
X
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लोग हार की समीक्षा के लिए दिल्ली जा रहे हैं। लेकिन 'दिल्ली को' हार की समीक्षा से ज्यादा रुचि पांच सालों के हिसाब- किताब में रहती है। शायद कांग्रेस की बैलेंस शीट फरार है...।

रायपुर। अपने तीखे और चुटेली ट्वीट्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता, पूर्व मंत्री और कुरूद विधायक ने आज एक बार फिर से कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए ट्वीट किया है। उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगए़ में चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी–कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया पर तकरार जारी है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस की हार पर दिल्ली में होने जा रही समीक्षा बैठक को लेकर तंज कसा है। अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर लिखा है... छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लोग हार की समीक्षा के लिए दिल्ली जा रहे हैं। लेकिन 'दिल्ली को' हार की समीक्षा से ज्यादा रुचि पांच सालों के हिसाब- किताब में रहती है। शायद कांग्रेस की बैलेंस शीट फरार है...।


ओपी चौधरी पहुंचे नालंदा परिसर, युवाओं से की चर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्ता बदलने के बाद से राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। एक तरफ मुख्यमंत्री के चेहरे की तलाश जारी है वहीं दूसरे तरफ बीजेपी के नेताओं की बयान बाजी और ट्वीट वाली सियायत भी जारी है। वहीं बीजेपी विधायक ओपी चौधरी भी सूर्खियों में बने हुए हैं।

दरअसल, देर रात विधायक ओपी चौधरी ने नालंदा परिसर का जायजा लिया। वहां उन्होंने छात्र-छात्राओं से बातचीत की। इसके अलावा उनकी जरूरतों और सुधार कार्यों के बारे में जाना। दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार ओपी चौधरी को 1,29,134 वोट मिले उनके खाते में 63.21 फीसदी वोट आए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश शक्रजीत नाइक रहे, उन्हें 64,691 वोट मिले। उनका वोट शेयर 31.66 फीसदी रहा।

Tags

Next Story