CG Politics : चंद्राकर की कांग्रेस को चुनौती, कहा- आरोप पत्र पर बिंदुवार बहस करने का साहस दिखाएं..

CG Politics : चंद्राकर की कांग्रेस को चुनौती, कहा- आरोप पत्र पर बिंदुवार बहस करने का साहस दिखाएं..
X
श्री चंद्राकर (Shri Chandrakar)ने कहा है कि, कांग्रेसियों (Congressmen)को खड़गे से मतलब नहीं है, कांग्रेसी गांधी परिवार के लिए जितनी तैयारी करते हैं उतनी तैयारी खड़गे के लिए करेंगे क्या? खड़गे (Kharge)के दोनों कार्यक्रम असफल हुए हैं। उनके आने से से वोट नहीं बढ़ेगा। उन्होंने और क्या कहा... पढ़िए...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव करीब आते ही सियासी सरगर्मियां अब चरम पर हैं। ऐसे में कांग्रेस (Congress)के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (National President Mallikarjun Kharge)8 सितंबर को एक बार फिर छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। श्री खड़गे के दौरे पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर(Former minister Ajay Chandrakar) ने तंज कसा है। श्री चंद्राकर ने कहा है कि, कांग्रेसियों को खड़गे से मतलब नहीं है, कांग्रेसी गांधी परिवार के लिए जितनी तैयारी करते हैं उतनी तैयारी खड़गे के लिए करेंगे क्या? खड़गे के दोनों कार्यक्रम असफल हुए हैं। उनके आने से से वोट नहीं बढ़ेगा। आरोप पत्र को लेकर कांग्रेस नेताओं के बयान पर चंद्राकर ने कहा- हम सीरियस हैं या नहीं अलग विषय है, बिंदु पर बहस करने कांग्रेस तैयार है क्या, शैलजा जी तैयार हैं? बिंदुवार बहस के लिए हम तैयार हैं। उनके घोषणा पत्र और हमारे आरोप पत्र पर खुली बहस हो जाए। आरोप पत्र पर भरोसा है कि नहीं परिणाम के बाद दिखेगा। भाजपा की चुनौती है बहस स्वीकार करें।

जनता के पास जाकर इनकी ठगी उजागर करेंगे

बीजेपी द्वारा निकाली जा रही यात्रा पर श्री चंद्राकर ने कहा- छत्तीसगढ़ में पंद्रह साल में हमने जो किया और मोदी जी के दस साल के काम और साथ ही जन घोषणा पत्र के नाम से कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता को ठगा गया, इसके अलावा आरोप पत्र को लेकर हमारी पार्टी जनता के पास जाएगी।

कांग्रेसी टिकट दावेदार सेवा के लिए इनकम से आकर्षित

कांग्रेस में दावेदारो की भीड़ पर श्री चंद्राकर ने कहा- कांग्रेस में जिस तरह विधायक बनकर इनकम हुई, तो विधायक पद और मंत्री पद का आकर्षण बढ़ा है। वो जनसेवा के लिए नहीं आ रहे हैं....चकाचौंध बढ़ी है, उससे आकर्षित हुए हैं।

लखमा बोले-चंद्राकर का खुद का ठिकाना नहीं

उधर श्री चंद्राकर के बयान पर मंत्री कवासी लखमा ने पलटवार करते हुए कहा है कि,अजय चंद्राकर का खुद का ठिकाना नहीं है। खड़गे के बराबर न मैं हूँ न अजय चंद्राकर। उनहोंने कहा कि, खड़गे लंबा राजनीति जीवन जीने वाले आदमी हैं। खड़गे BJP की नाक में दम करने वाला आदमी है। खड़गे को राहुल गांधी भी पहले कुर्सी में बिठाते हैं। उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ, खड़गे दलित वर्ग से आया है, इतना ऊपर कैसे पहुँचा, अजय चंद्राकर के पेट में इसी बात का दर्द है। छोटे लोग को इतने ऊपर पहुंचाने से BJP, RSs को तकलीफ होता है। जमीनी नेता हैं, गरीब घर का है, मजदूर घर से हैं। उनके नेतृत्व में 30 साल बाद कर्नाटक में बहुमत की सरकार आई है।

Tags

Next Story