CG Politics : आम आदमी पार्टी और विधायक समर्थकों के बीच हुई झड़प, विधायक समर्थकों पर गुंडागर्दी का आरोप

देवेश साहू-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में गुरुवार को आम आदमी पार्टी का 90 विधानसभा घेराव का कार्यक्रम था, जिसको लेकर बलौदाबाजार में भी आम आदमी पार्टी ने विधायक प्रमोद शर्मा के गार्डन चौक स्थित कार्यालय का घेराव करने निकली थी। इधर विधायक प्रमोद शर्मा के समर्थक भी सैंकड़ों की संख्या में एकजुट होकर विधायक कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर नारेबाजी करने लगे। विधायक के समर्थकों और आम आदमी पार्टी के बीच झड़प भी देखने को मिला। आम आदमी पार्टी के आदिवासी कार्यकर्ता धक्का-मुक्की में प्रमोद शर्मा के समर्थकों के बीच जा पहुंचे जिसके बाद विधायक के समर्थकों ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता के साथ मारपीट भी की। मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थी। बाद में माहौल खराब होते और हंगामा को बढ़ते देख आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अपने धरना स्थल पर लौट गए। वही हंगामा रोकने में पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
विधायक के समर्थकों पर गुंडागर्दी का आरोप
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव संतोष यदू ने विधायक के लोगों पर गुंडागर्दी करने और आम आदमी पार्टी के आदिवासी कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। संतोष यदु का कहना है कि, विधायक कार्यालय घेराव का उद्देश्य 5 साल के काम–काज का हिसाब मांगना था अगर विधायक प्रमोद शर्मा ने कुछ काम करवाया होता तो वह छुपते नहीं। छुप कर अपने कार्यकर्ताओं को लाठी-डंडे पकड़ा कर कार्यालय के सामने बैठा दिया ताकि आम आदमी पार्टी घेराव न कर सकें। विधायक समर्थकों ने आम आदमी पार्टी के फ्लेक्स को फाड़ दिया। लाठी-डंडे लेकर जो खुले आम गुंडागर्दी की है इसको पूरी जनता देख रही है। विधायक प्रमोद शर्मा के ऊपर 26 धाराओं में मामला दर्ज है फिर भी पुलिस उनको गिरफ्तार नहीं कर रही है। आगे देखने वाली बात यह होगी कि, क्या विधायक के गुंडों पर पुलिस कार्रवाई करती है। विधायक प्रमोद शर्मा और उनके समर्थकों को गिरफ्तार करती है या नहीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS