CG Politics : पीएम मोदी के आरोपों पर सीएम बघेल का जवाब, बोले- पीएम फिर झूठ परोसकर चले गए.. धान, पीएसी, गोबर घाटाले पर क्या कहा...पढ़िए...

स्वप्निल गौरखेड़े-रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने रविवार की दोपहर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन (Rajiv Bhawan) में पत्रकारों से चर्चा की। श्री बघेल इस दौरान शनिवार को बिलासपुर की जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश सरकार पर लगाए गए आरोपों का जवाब दिया। CM श्री बघेल ने कहा कि, पीएम लगातार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं और झूठ परोस कर जा रहे हैं।
श्री बधेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए धान के मामले को सबसे पहले रखा। सीएम श्री बघेल ने कहा कि, पीएम (PM Modi) कहते हैं कि 1 लाख करोड़ दे चुके हैं। तो जब 2014 में डबल इंजन की सरकार बन गई थी, जब तक डबल इंजन की सरकार थी, तब प्रदेश में धान की खरीदी लगातार कम क्यों होती गई। अब आकर कहते हैं एक-एक दाना धान खरीदेंगे। श्री बघेल ने कहा कि, ऐसा है तो फिर जगदलपुर आने से पहले इस संबंध में घोषणा कर दें। उन्होंने कहा कि, बीजेपी दोमुंही बात न करे। छत्तीसगढ़ में जितनी ट्रेनें रद्द हुईं, उतनी किसी प्रदेश में नहीं हुई हैं। पीएम मोदी छत्तीसगढ़ से बदला क्यों ले रहे हैं। श्री बघेल ने कहा कि, 2011 के बाद सर्वे नहीं किया गया। हमने सर्वे कराकर गरीबों को मकान देने का फैसला किया है। पीएम 3 अक्टूबर को आ रहे हैं तो पीएम आवास के लिए केंद्राश की राशि जारी कर दें। श्री बघेल ने कहा कि, पीएम को रमन सिंह का पुराना ऑडियो सुनना चाहिए। जिसमे उन्होंने कहा था 1 साल कमीशनखोरी बंद कर दें।

नगरनार प्लांट के निजीकरण नहीं होने की करें घोषणा
नगरनार स्टील प्लांट (Nagarnar Steel Plant) के मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा कि, बस्तर के लोगों ने NMDC को जमीन दी थी, अब NMDC को निजी हाथों में बेचने की तैयारी में हैं। नगरनार प्लांट को NMDC न चला पाए तो सरकार को दे, इसके लिए हमने विधानसभा में शासकीय संकल्प लाया था, लेकिन केंद्र सरकार ने ऐसा होने नहीं दिया। इसमें ऐसे क्लाज ले आए कि, राज्य सरकार इसे खरीद नहीं सकती। नगरनार प्लांट निजी हाथों में जाए ये बस्तर के लोगों की भावना के विरुद्ध है। सीएम श्री बघेल ने कहा कि, पीएम आ रहे हैं तो ये घोषणा कर दें कि, नगरनार स्टील प्लांट नहीं बिकेगा। पीएम बस्तर में एम्स खोलने की घोषणा कर दें। पीएम के साथ सिंधिया जी भी आ रहे हैं, तो दिल्ली-जगदलपुर की फ्लाइट शुरू करने की घोषणा करें। जो क्षतिपूर्ति है वो हम देने को तैयार हैं।
अधिकारियों के बच्चों, रिश्तेदारों का टॉप करना गुनाह है क्या?
पीएम (PM Modi) द्वारा लगाए गए गोबर घोटाले के आरोपों पर सीएम भूपेश ने कहा कि, एक तरफ नीति आयोग की बैठक में पीएम गोबर खरीदी की तारीफ करते हैं। दूसरी तरफ बिलासपुर आकर आरोप लगाते हैं। पीएम दोमुंह से बात क्यों करते हैं। इसी तरह पीएससी में आरोप लगा रहे हैं, जिसमें मैंने कहा है... शिकायत आयेगी तो जांच होगी। पीएससी के मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा- बीजेपी सिर्फ आरोप लगा रही है, सबूत क्यों नहीं दे रही है। मैंने पहले ही कहा- शिकायत आयेगी तो जांच होगी। अधिकारियों के बच्चे, रिश्तेदार टॉप कर रहे हैं तो ये गुनाह है क्या? ऐसा है तो कोर्ट इसमें आदेश दे दे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS