CG Politics : G20 Summit पर बोले सीएम बघेल - ये सब प्रचार-प्रसार का तरीका, इन बैठकों से नहीं निकलता कोई रिजल्ट

रायपुर- भारत जी20 (G20 Summit) शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए कई देशों के प्रधानमंत्री आए हुए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने जी20 का डिनर आयोजित किया हैं। लेकिन अब इस बैठक और डिनर को लेकर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। G20 बैठक को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, यह प्रचार-प्रसार करने का तरीका है। वैसे भी बैठकों का रिजल्ट देखने को नहीं मिलाता।
ये तो सिर्फ 20 देश हैं...उनमें भी कुछ आए नहीं...
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को जी20 में न्योता नहीं दिया गया है। इसको लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सवाल उठाते हुए कहा कि, खड़गे को नहीं बुलाना गलत है। साथ ही कहा कि, इंदिरा गांधी के वक्त में तो 100 राष्ट्र प्रमुख आए थे। ये तो सिर्फ 20 देश हैं...उनमें भी कुछ आए ही नहीं हैं।
BJP प्रतिनिधि मंडल के ज्ञापन सौंपने पर सीएम ने कहा...
महिलाओं के खिलाफ अपराध, अनाचार, सामूहिक अनाचार को लेकर भाजपा ने आज राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की...इसी को लेकर सीएम भूपेश ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, BJP मणिपुर जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपे। हमारी सरकार में अपराध में कमी आई, पिछली सरकार में अपराध ज्यादा होते थे।
भाजपा को सुरक्षा दी जाएगी...
परिवर्तन यात्रा निकलाने को लेकर भाजपा ने कहा था कि, सीएम बघेल (Bhupesh Baghel) और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से हमे कोई उम्मीद नहीं है। इसको लेकर सीएम ने कहा कि, BJP की परिवर्तन यात्रा को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। झीरम में घटना के वक्त भाजपा तो सुरक्षा दे नहीं पाई थी। हमारे प्रथम पंक्ति के कई नेता शहीद हो गए। हमने एक माह पहले यूनिफाइड कमांड की बैठक की, जिसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पूरी सुरक्षा दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS