CG Politics : पीएम मोदी के आरोपों पर सीएम का पलटवार, चेतावनी देते हुए कहा- आप मुझे गाली दे रहे हैं, मैं सुन रहा हूं... लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता को अपशब्द न कहना

CG Politics : पीएम मोदी के आरोपों पर सीएम का पलटवार, चेतावनी देते हुए कहा- आप मुझे गाली दे रहे हैं, मैं सुन रहा हूं... लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता को अपशब्द न कहना
X
पहले रमन सिंह जी ने मुझे छोटा आदमी कहा था, मैंने सुन लिया था। लेकिन मेरे छत्तीसगढ़ की जनता को अपशब्द न कहना, छत्तीसगढ़ियों पर अगर बात आएगी, तो न मैं चुप बैठूंगा न छत्तीसगढ़ की जनता चुप बैठेगी। भरपूर जवाब मिलेगा। पढ़िए पूरी खबर..

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)13 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में मुंगेली (Mungeli)और महासमुंद (Mahasamund )जिलों के दौरे पर थे। यहां उन्होंने जनसभाओं को संबोधित किया। श्री मोदी ने इस दौरान सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel)और छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम के बयानों पर पलटवार करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा है.. प्रधानमंत्री जी! आप छत्तीसगढ़ में आकर मुझे गाली दे रहे हैं। मैं सुन रहा हूं।


आपके मंत्री और नेता आकर मुझे बदनाम कर रहे हैं। मैं सुन रहा हूं। पहले रमन सिंह जी ने मुझे छोटा आदमी कहा था, मैंने सुन लिया था। लेकिन मेरे छत्तीसगढ़ की जनता को अपशब्द न कहना, छत्तीसगढ़ियों पर अगर बात आएगी, तो न मैं चुप बैठूंगा न छत्तीसगढ़ की जनता चुप बैठेगी। भरपूर जवाब मिलेगा।

मैं भी ओबीसी वर्ग से आता हूं- सीएम

मैं पीएम मोदी से कहना चाहूंगा कि, वह मुझे गाली दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ में आकर मुझे गाली दे रहे हैं ना... मुझ पर झूठा आरोप लगा रहे हैं। मैं भी ओबीसी समुदाय से आता हूं। क्या केवल वही ओबीसी हैं? वो तो मुख्यमंत्री बनने के बाद संशोधन करके ओबीसी में आए हैं... पहले तो ओबीसी में भी नहीं थे। ये तो वही बात हो गई, पर उपदेश कुशल बहुतेरे।

जाति जनगणना से क्या डर है?

सीएम भूपेश ने कहा वो इस प्रकार से आवरण में छुपा नहीं सकते। आप एक जिम्मेदार पद पर बैठे हैं। आपको आरोपों का जवाब देना होगा। आप क्यों जाति जनगणना नहीं करवाते? क्या डर है? आपको किसी से डर है क्या जो आप जाति जनगणना नहीं करवा रहे हैं? वो अगर प्रधानमंत्री के पद पर बैठे हुए हैं। आलोचना होती है तो प्रधानमंत्री की होती है ना कि किसी व्यक्ति की होती है। आप उसे व्यक्तिगत रूप से क्यों ले रहे हैं?

Tags

Next Story