CG Politics : कांग्रेस विधायकों ने नेता चुनने का जिम्मा हाईकमान पर छोड़ा

- विधायक दल की बैठक में भूपेश ने रखा मलने प्रस्ताव, किया समर्थन
रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)में नेता प्रतिपक्ष का फैसला अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress National President Mallikarjun Kharge)करेंगे। बुधवार को राजीव भवन (Rajiv Bhawan)में कांग्रेस विधायक दल (Congress Legislature Party)की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया। पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel)ने इसका प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन डॉ. चरणदास महंत (Dr. Charandas Mahant)ने किया। बैठक में पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा (state in-charge Kumari Selja), ऑब्जर्वर अजय माकन सहित कई नेता मौजूद थे। विधायक दल की बैठक को लेकर कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और कांग्रेस के सभी नव निर्वाचित विधायक इकट्ठे हुए।
सब लोगों ने सर्व सहमति से एक लाइन में प्रस्ताव किया कि विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप दिया जाए। उसके बाद हर विधायक से एक एक करके अलग से बात की गई। उनके विचार जाने और पूरी रिपोर्ट लेकर हाईकमान के पास दिल्ली जाएंगे और पूरी रिपोर्ट सौंपेंगे। बैठक में नवनिर्वाचित विधायकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, डॉ. शिव डहरिया, मोहन मरकाम सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
इन नेताओं के नाम की चर्चा
कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष के लिए डा. चरणदास महंत, विधायक उमेश पटेल, कोंटा विधायक कवासी लखमा, बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल का नाम सामने आया है। कांग्रेस की महिला विधायकों में अनिला भेड़िया को वर्तमान में सबसे वरिष्ठ बताते हुए नाम आगे किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS