CG Politics: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव घर-घर जाकर करेंगे वोटरों से संवाद, पार्टी ने दी एक अनुभाग की जिम्मेदारी...

संतोष कश्यप-अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के द्वारा अम्बिकापुर विधानसभा के बूथ क्रमांक 127 के अनुभाग पैलेस पारा का अनुभाग प्रभारी नियुक्त किया गया है। पूरे कांग्रेस संगठन के अन्तर्गत सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी की इस पहल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव द्वारा इसकी स्वीकारोक्ती को संगठन की मजबूती की दृष्टी से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसकी चर्चा पीसीसी की बैठक में भी हुई है। कांग्रेस पार्टी के सांगठनिक ढांचे में अनुभाग किसी कार्यकर्ता के कार्यक्षेत्र का प्रारंभिक पायदान होता है।
पार्टी ने रखा था उनके नाम का सुझाव
बताया जा रहा है कि, जिला कांग्रेस कमेटी ने काफी सोच-विचारकर डिप्टी सीएम के समक्ष यह प्रस्ताव रखा था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर यह उदाहरण प्रस्तुत किया है, कि बडे से बडे पद पर प्रतिष्ठित व्यक्ति को पार्टी के आधार लाईन पर कार्य में संकोच नहीं करना चाहिये। इस अनूठी पहल की शुरुआत जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अम्बिकापुर शहर हेमंत सिन्हा के समक्ष रखा था। जिसपर परस्पर सहमति से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की नियुक्ती की गयी। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपरांत राजीव भवन में बकायदा उन्हें उनकी इस नयी जवाबदेही का पत्र सौंपा गया, जिसे उन्होंने स्वीकार किया। अम्बिकापुर विधानसभा के कुल 282 मतदान केन्द्रों में 2298 अनुभाग हैं। इनमें से बूथ क्रमांक 127 के अन्तर्गत पैलेस पारा भी है। यह क्षेत्र उपमुख्यमंत्री का गृहक्षेत्र भी है।
घर-घर जा कर मतदाताओं से संवाद करेंगे डिप्टी सीएम
कांग्रेस पार्टी के नियमानुसार अब इस नयी जवाबदेही के तहत डिप्टी सीएम को उनके अनुभाग के अन्तर्गत निवासरत् मतदाताओं से पार्टी के लिये सीधे संपर्क करना होगा। निश्चय ही जब डिप्टी सीएम श्री सिंहदेव के कद का नेता अपने क्षेत्र के मतदाताओं से घर-घर जाकर सीधा संपर्क करेंगे तो इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार होगा। इस नियुक्ती के सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे है। पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और जनप्रतिनिधी अनुभागों में कार्य करने हेतु सामने आ रहे है। वरिष्ठ पदाधिकारियों के अनुभाग स्तर पर सक्रीय होने का लाभ निश्चय ही आने वाले चुनावों में पार्टी को होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS