CG Politics : धर्मजीत ने पकड़ी भाजपा की राह प्रमोद बोले- दोस्त-दोस्त न रहा...

CG Politics : धर्मजीत ने पकड़ी भाजपा की राह प्रमोद बोले- दोस्त-दोस्त न रहा...
X
विधायक धर्मजीत सिंह (Dharamjit Singh)ने आखिरकार भाजपा (BJP) प्रवेश कर ही लिया। यह खबर आते ही उनके सहयोगी जोगी कांग्रेस (Jogi Congres)छोड़ चुके विधायक प्रमोद शर्मा (MLA Pramod Sharma)से पूछा गया कि आपके साथी धर्मजीत तो भाजपा में चले गए। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। जोगी कांग्रेस (Jogi Congress)से निष्कासित विधायक धर्मजीत सिंह (Dharamjit Singh)ने आखिरकार भाजपा (BJP) प्रवेश कर ही लिया। यह खबर आते ही उनके सहयोगी जोगी कांग्रेस (Jogi Congres)छोड़ चुके विधायक प्रमोद शर्मा (MLA Pramod Sharma)से पूछा गया कि आपके साथी धर्मजीत तो भाजपा में चले गए...। इसके जवाब में प्रमोद शर्मा ने हंसते-मुस्कुराते कहा, दोस्त दोस्त ना रहा, भाई भाई ना रहा । वे चल दिए, हम अभी कहीं नहीं गए हैं। उन्होंने जोर देकर ये बात कही है कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र के तीन ब्लॉकों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर, उनकी राय के मुताबिक फैसला करेंगे।

धर्मजीत ने दी थी जानकारी

प्रमोद शर्मा (Pramod Sharma)से यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा (bjp ) में जाने से पहले धर्मजीत सिंह(Dharamjit Singh )ने आपको इसकी जानकारी दी थी। श्री शर्मा ने कहा कि उन्होंने बताया था, भाजपा में जा रहा हूं। श्री शर्मा (Mr. Sharma)ने ये भी कहा कि उनक भाजपा में जाना पहले से तय था। वैसे भी पार्टी (छजकां ) खत्म हो चुकी है। धर्मजीत और प्रमोद शर्मा 2018 के विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस के टिकट पर क्रमशः लोरमी और बलौदाबाजार सीट से जीतकर सदन पहुंचे थे।

उनका आशीर्वाद मिलता रहेगा

जोगी कांग्रेस की राजनीति में हमेशा साथ रहने वाले धर्मजीत सिंह के बारे में प्रमोद शर्मा ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके साथ रहते हुए बहुत कुछ सीखने को मिला। उनका आशीर्वाद हमेशा मिला है और उम्मीद है आगे भी मिलता रहेगा। अपने बारे में प्रमोद शर्मा ने कहा कि मैं अपने समर्थकों कार्यकर्ताओं से बंधा हुआ हूं। मेरे विधानसभा क्षेत्र के तीन ब्लॉक तिल्दा, सुहेला और बलौदाबाजार में मेरे तीन हजार करीबी समर्थक हैं। उनके साथ 20, 25 और 30 अगस्त को अलग-अलग तीन बैठकें होनी हैं। इन बैठकों में जो राय बनेगी, उसके मुताबिक फैसला करेंगे ।

कांग्रेस में जा सकते हैं प्रमोद

धर्मजीत सिंह और प्रमोद शर्मा के बारे में एक दिन पहले तक माना जा रहा था कि वे एक साथ कोई पार्टी ज्वाइन करेंगे, लेकिन अब धर्मजीत का रास्ता साफ हो जाने के बाद माना जा रहा है कि प्रमोद के लिए भाजपा की राह आसान नहीं है। अगर उन्हें भाजपा में जाना होता या भाजपा उन्हें लेना चाहती तो दोनों का प्रवेश साथ में हो जाता, लेकिन अब बदले हुए हालात में अटकलें हैं कि प्रमोद शर्मा कांग्रेस में जा सकते हैं। ये अलग बात है कि कांग्रेस उन्हें स्वीकार करती है या नहीं। दूसरी ओर प्रमोद शर्मा कहते हैं कि वे किसी भी पार्टी में जा सकते हैं।

Tags

Next Story