CG Politics : एग्जिट पोल अनुमानों से उत्साहित कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक आज, कु. सैलजा-सीएम भी रहेंगे मौजूद

रायपुर। एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों से उत्साहित कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ में तैयारियां शुरू कर दी हैं। मतगणना और परिणाम के बाद की तैयारियों पर चर्चा के लिए कांग्रेस कोर कमेटी की आज शाम बैठक होने वाली है। बैठक लेने के लिए पीसीसी की प्रभारी कुमारी शैलजा भी आज रायपुर पहुंचेंगी।
कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक राजीव भवन में शाम 8:30 बजे शुरू होगी। बैठक में मतगणना और परिणाम को लेकर चर्चा होगी। बैठक में CM भूपेश बघेल, PCC प्रभारी कुमारी सैलजा भी मौजूद रहेंगी। इनके अलावा PCC चीफ दीपक बैज और प्रभारी सचिव भी मौजूद रहेंगे। उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विस अध्यक्ष चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी बैइक में शामिल होंगे। कुमारी सैलजा आज शाम 7.40 बजे रायपुर पहुंचेंगी। एयरपोर्ट से राजीव भवन पहुंचकर कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS