CG Politics : पहले दिया, फिर वापस लिया पूर्व विधायक ने इस्तीफा

CG Politics :  पहले दिया, फिर वापस लिया पूर्व विधायक ने इस्तीफा
X

■ कुछ मामलों में व्यक्तिगत नाराजगी के चलते उठाया था कदम

रायपुर। कांग्रेस के पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा (Former Congress MLA Mohit Ram Kerketta)ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन मनाने के बाद इस्तीफा वापस ले लिया। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दिया था। प्रभारी संगठन महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ने बताया कि उनका व्यक्तिगत मामला था, इसे लेकर वे इस्तीफा पत्र लेकर आए थे। उन्होंने समझाइश केबाद अपना इस्तीफा वासप ले लिया है। श्री केरकेट्टा पाली तानाखार विधानसभा से विधायक एवं पूर्व उपाध्यक्ष, मुख्यमंत्री अधोसंरचना उन्नयन एवं विकास प्राधिकरण के पद पर रह चुके हैं।

उन्होंने नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया था कि आदिवासी विधायकों को हराने का षडयंत्र किया गया है। पार्टी के अंदर के कुछ नेताओं ने मिलकर षडयंत्र रचा है। उन्होंने कहा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को भी गुमराह किया गया। श्री बैज को चुनाव लड़ाने का काम षडयंत्रकारियों ने किया है। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र पाली- तानाखार में पीसीसी महामंत्री प्रशांत मिश्रा पर पार्टी विरोधी कार्यों का आरोप भी लगाया था। वहीं बड़ी संख्या में सिटिंग विधायकों के टिकट काटने को भी नुकसानदेह बताया था। अब मान-मनौव्वल के बाद श्री केरकेट्टा ने इस्तीफा वापस ले लिया है।

Tags

Next Story