CG Politics : सैकड़ों लोगों ने किया कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव, पट्टे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

CG Politics :  सैकड़ों लोगों ने किया कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव, पट्टे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
X
पट्टे की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय (collectorate office) का घेराव किया गया। भनपुरी (Bhanpuri) के सैकड़ों लोग 6 किलोमीटर पैदल यात्रा कर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur)में एमआईसी सदस्य नागभूषण राव (MIC member Nagbhushan Rao) के नेतृत्व में पट्टे की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय (collectorate office) का घेराव किया गया। भनपुरी (Bhanpuri) के सैकड़ों लोग 6 किलोमीटर पैदल यात्रा कर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

जो लड़ाई आज आम जनता सड़क पर लड़ रही हैं उसे विधायक को लड़नी चाहिए : नागभूषण राव

वही इस दौरान कांग्रेसी नेता (Congress leader) का बड़ा बयान सामने आया है। जनता की आवाज को विधायक सत्यनारायण शर्मा (MLA Satyanarayan Sharma) को उठानी थी। जो आज आम जनता उठा रही। जो लड़ाई आज आम जनता सड़क पर लड़ रही हैं उसे विधायक को लड़नी चाहिए ।


Tags

Next Story