CG POLITICS : कुमारी सैलजा ने चौबे के बयान को नकारा, बोलीं- हारे प्रत्याशियों को टिकट नहीं देने जैसा कोई फार्मूला बना ही नहीं

मनोज नायक-रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस (Chhattisgarh State Congress)की प्रभारी कुमारी शैलजा (Kumari Shailaja)दो दिवसीय प्रवास पर गुरुवार को राजधानी रायपुर पहुंचीं। पहुंचते ही मीडियो से चर्चा करते हुए उन्होंने प्रदेश के मंत्री रवींद्र चौबे के उस बयान को खारिज कर दिया जिसमें श्री चौबे ने कहा था कि, पिछली बार कांग्रेस लहर में भी हारे 22 उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिलेगी।
कुमारी शैलजा ने प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की टिकट वितरण को लेकर कहा कि, अभी टिकट वितरण को लेकर कोई भी पैमाना या मापदंड तय नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि, जो लोग पिछला चुनाव हारे थे, उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं, ऐसा कोई हमने पैमाना तय नहीं किया है। उन्होंने कहा कि, जल्द ही कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची आ जाएगी।
पिछली बार हारे कांग्रेसियों को बड़ी राहत
कुमारी सैलजा का यह बयान प्रदेश के उन 22 नेताओं को काफी राहत देने वाला है, जो कि पिछला चुनाव हार गए थे। उनके बारे में मंत्री श्री चौबे ने कहा था कि उनको टिकट नहीं मिलेगी। उल्लेखनीय है कि इनमें से ज्यादातर दूसरे स्थान पर रहे थे और कई तो बहुत मामूली अंतर से चुनाव हारे थे।
हम पर प्रभु राम की कृपा, भाजपा पर इंद्र देव नाराज
वहीं कुमारी सैलजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं के छत्तीसगढ़ में हो रहे लगातार दौरे को लेकर कहा कि, अभी हम पर राम जी की कृपा बरस रही है और भाजपा से इंद्रदेव नाराज हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS