CG Politics : नेता प्रतिपक्ष चंदेल का बड़ा हमला, बोले- कांग्रेस में सन्नाटा पसरा है, अंतर्विरोध चरम पर है... भीतर ही भीतर कुछ तो जरूर पक रहा है

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (assembly election)के लिए मतदान संपन्न होने के बाद हार-जीत के दावों और उन पर बयानबाजियों का दौर जारी है। इसी बीच कहीं सीएम भूपेश बघेल के कह दिया कि, बीजेपी जहर उगलती है। श्री बघेल के इसी बयान पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने पलटवार किया है।
श्री चंदेल ने कहा है कि, मतदान के बाद से कांग्रेसी खेमे में सन्नाटा पसरा हुआ है। आपस में उनके नेता एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। कहीं पूर्व विधायक बयानबाजी कर रहे हैं, अंदर ही अंदर कुछ न कुछ तो जरूर पक रहा है। श्री चंदेल ने कहा कि, TS बाबा का बयान हो या फिर बृहस्पति सिंह जी का बयान हो... ये बयानबाजी प्रदर्शित कर रही है कि, कांग्रेस में अंतर्विरोध है। परिणाम नहीं आया है तो ये हाल है, जब परिणाम आएगा तब क्या स्थिति बनेगी... भगवान ही जाने।
झीरम की जांच पर सियासत: चंदेल बोले- सबूत जेब से बाहर क्यों नहीं निकला
उधर लगातार कांग्रेस की ओर से झीरम की जांच में बीजेपी पर अड़ंगा डालने का काम करने के आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है कि, झीरम का आरोपी मंत्रिमंडल में शामिल रहा है। पांच साल सीएम कहते रहे- झीरम का सबूत जेब में है। श्री चंदेल ने पूछा कि आखिर पांच साल तक सबूत जेब से बाहर क्यों नहीं आया? क्या सीएम ने अपनी जेब किसी टेलर से सिलवा ली है?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS