CG Politics : कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी में मैराथन मंथन, 30 नामों पर सहमति, कुछ में पेंच, आज फिर बैठक

CG Politics :  कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी में मैराथन मंथन, 30 नामों पर सहमति, कुछ में पेंच, आज फिर बैठक
X
पीसीसी चीफ दीपक बैज (PCC Chief Deepak Baij) का कहना है कि अभी मंथन जारी है। शनिवार को फिर बैठक होगी। शुक्रवार को बैठक से पहले चुनाव कमेटी ने राज्य सरकार के मंत्रियों से अलग-अलग मिलकर उनके साथ बातचीत की और फीड बैक लिया। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। कांग्रेस (Congress) की स्क्रीनिंग कमेटी (screening committee)की मैराथन बैठक (marathon meeting)में तकरीबन 30 सीटों (seats) पर सहमति के संकेत हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Chief Minister Bhupesh Baghel), ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu)और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव (Deputy CM TS Singhdev)समेत तकरीबन सभी मंत्री और सिंगल नाम वाले विधायकों का नाम फाइनल कर दिया गया है, लेकिन जहां पैनल है, उन सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। पीसीसी चीफ दीपक बैज (PCC Chief Deepak Baij) का कहना है कि अभी मंथन जारी है। शनिवार को फिर बैठक होगी। शुक्रवार को बैठक से पहले चुनाव कमेटी ने राज्य सरकार के मंत्रियों से अलग-अलग मिलकर उनके साथ बातचीत की और फीड बैक लिया।

बताया गया है कि, मंत्रियों से उनके क्षेत्र के अलावा उनके प्रभार वाले व आसपास के जिलों में टिकट दावेदारों की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई। यह बातचीच खत्म होने और डिनर के बाद देर रात कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन की अध्यक्षता में बैठक देर रात तक जारी रही। इस बीच ये जानकारी मिली है कि सिंगल नाम वाली करीब 30 सीटों पर तकरीबन सहमति बनी है। कुछ सीटों पर तगड़ा पेंच बताया जा रहा है।

सिंगल नाम वाले विधायकों की टिकट पक्की मानी जा रही

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, कमेटी के सदस्य नेट्ट डिसूजा और एल हनुमंता शामिल हुए। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार इस बैठक में पहले यह तय माना जा रहा था कि सरकार के मंत्रियों समेत कुछ वरिष्ठ विधायकों व सिंगल नाम वाली सीटों पर एक-एक नाम की सहमति बन सकती है। लेकिन बैठक से जो जानकारी सामने आ रही है उसमें कहा जा रहा है कि जिन सीटों पर एक नाम होने की बात कही जा रही थी, उनमें से कुछ सीटों पर एक से अधिक दावेदार भी हैं, लिहाजा स्क्रीनिंग कमेटी को उन नामों पर भी विचार करना पड़ रहा है।

सूची फायनल करेगी सीईसी

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार स्क्रीनिंग कमेटी की कवायद के बाद बनने वाली नामों की सूची पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति सीईसी के हवाले की जाएगी। सीईसी की बैठक में सभी नामों पर अंतिम रूप से विचार होने के बाद प्रत्याशियों के नाम तय किए जाएंगे। इसके बाद कांग्रेस आलाकमान की सहमति से एआईसीसी द्वारा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 90 प्रत्याशियों की सूची जारी होगी। यह काम दो किस्तों में होने की संभावना है।

सीईसी ने कहा- सिंगल नाम लाओ

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने स्क्रीनिंग कमेटी को निर्देश दिया है कि वह नामों का पैनल पेश करने की जगह विचार विमर्श करते सभी सीटों के लिए एक-एक नाम लाए। इससे पहले तक व्यवस्था ये थी कि सीईसी के पास भी नामों का पैनल भेजा जाता था। सूत्रों के अनुसार स्क्रीनिंग कमेटी को एक-एक नाम का बनाने में भी दिक्कत हो रही है। वजह ये है कि 20 से 25 सीटों पर दो नाम हैं। बाकी बची करीब 35-40 सीटों पर तीन या अधिक नामों की दावेदारी है। इन सभी कारणों से शुक्रवार शाम से चली स्क्रीनिंग कमेटी को अधिक मशक्कत करनी पड़ रही है।

बैज ने कहा- कल फिर होगी बैठक

बैठक समाप्त होने के बाद बैठक के संबंध में जानकारी देने स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को जानकारी देने के लिए अधिकृत किया था। उन्होंने मीडिया से कहा कि कल (शनिवार) को फिर से कमेटी की बैठक होगी। नामों पर चर्चा होगी। सही समय पर प्रत्याशियों की घोषणा होगी। उन्होंने ये भी जोड़ा कि भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची जारी करने में जल्दबाजी की।

इन नामों पर सहमति के संकेत

भूपेश बघेल - पाटन, टीएस सिंहदेव अंबिकापुर, ताम्रध्वज साहू- दुर्ग ग्रामीण, रविंद्र चौबे- साजा, मोहम्मद अकबर- कवर्धा शिव डहरिया - आरंग, अमरजीत भगत-सीतापुर, गुरु रुद्रकुमार- नवागढ़, कवासी लखमा- कोंटा, उमेश पटेल-खरसिया, मोहनमरकाम-कोंडागांव, जयसिंह अग्रवाल - कोरबा, अनिला भेड़िया - डौंडीलोहारा, डॉ. चरण दास महंत - सक्ती, विकास उपाध्याय- रायपुर पश्चिम, आशीष छाबड़ा- बेमेतरा, शैलेष पांडे- बिलासपुर समेत 30 लोगों के नामों पर सहमति के संकेत हैं।

ब्लॉक से आए थे सिंगल नाम

सूत्रों के अनुसार पार्टी ने जब दावेदारी की प्रक्रिया शुरू करवाई थी, तभी करीब 30 सीटों के लिए एक-एक नाम सामने आए थे। इसी आधार पर माना जा रहा था कि कमेटी एक-एक नाम वाली सीटों पर सहमति की मुहर लगा देगी। लेकिन बैठक के दौरान हुई चर्चा के बीच से ये जानकारी निकल आ रही है कि कमेटी के सदस्य नेट्ट डिसूजा और एल हनुमंता ने राज्य के अलग-अलग जिलों का दौरा कर वहां से दावेदारों की जानकारी लेकर अलग सूची बनाई है। ये सूची लेकर डिसूजा और हनुमता बैठक में आए। इन लोगों ने कहा कि कई सीटों को जिनमें सिंगल दावेदार माने जा रहे थे, दरअसल वहां दावेदारों की संख्या अधिक है। इसी वजह से बैठक में लंबे समय तक चर्चा करनी पड़ी। यह जानकारी भी मिली है कि दो दावेदारों वाली सीटों पर भी विचार किया गया है। इस बैठक के बाद संभावित प्रत्याशियों की एक सूची तैयार होने की संभावना है। यह जानकारी भी मिली है कि रायपुर में बैठक के लिए आने से पहले माकन, डिसूजा और हुमंता ने दिल्ली में भी एक बैठक की थी।

Tags

Next Story