CG Politics : एक्शन में विधायक, बोलीं- अनैतिक कार्यों पर जनता की मांग के अनुरूप चलाया जाएगा बुलडोजर

CG Politics  : एक्शन में विधायक, बोलीं- अनैतिक कार्यों पर जनता की मांग के अनुरूप चलाया जाएगा बुलडोजर
X
विधायक ने सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों से दो टूक में कहा कि, लोगों की किसी भी तरह की समस्याओं को लेकर बार-बार‌ दफ्तर आना ना पड़े। पढ़िए पूरी खबर...

संजय यादव-कवर्धा। पंडरिया क्षेत्र (Pandariya area)की निवनिर्वाचित विधायक भावना बोहरा (Bhavana Bohra)आज से एक्शन मोड में आ गई हैं। आज सबसे पहले उन्होंने जिला पंचायत सभाकक्ष (District Panchayat meeting)में लगातार तीन घंटे अधिकारियों की क्लास ली।

मीटिंग के बाद भावना बोहरा ने पंडरिया में बुलडोजर को लेकर कहा कि, सड़कों और स्कूलों के आस-पास खुले में मांस बेचने वालों पर कार्रवाई जारी है, इस तरह किसी भी अनैतिक कार्यों पर जनता की मांग के अनुरूप बुलडोजर (bulldozer)चलाया जाएगा। इस दौरान विधायक ने सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों से दो टूक में कहा कि, लोगों की किसी भी तरह की समस्याओं को लेकर बार-बार‌ दफ्तर आना ना पड़े। शिक्षा स्वास्थ्य, बिजली और सड़क जैसे तमाम मुद्दों पर गंभीरता पूर्वक कार्य करने का निर्देश भी उन्होंने दिए।‌

Tags

Next Story