CG Politics : सांसद बघेल बोले- छत्तीसगढ़ की पवित्र धरती को किया कलंकित...

रायपुर- अविश्वास प्रस्ताव के वक्त लोकसभा सांसद विजय बघेल (Vijay Baghel) ने राज्य सरकार को घेरते हुए जमकर हमला बोला, संसद में उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, आदिवासी इलाकों में बच्चियों के साथ दुष्कर्म, राशन में हेराफेरी, रेत घोटाला, खनिज घोटाला, पीएससी घोटाला और गोबर-गोमूत्र घोटाला हुआ है। जिस वक्त संसद में सीएम बघेल और सांसद विजय बघेल के परिवारिक रिश्ते के बारे में चर्चा हुई, उस वक्त सांसद विजय बघेल ने कहा कि, मेरे काका हैं...लेकिन जनता को ठगा है।
मैं उस राज्य से आता हूं...
लोकसभा सांसद विजय बघेल ने संसद में सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, मैं उस राज्य से आता हूं...जहां भगवान राम पूज्य हैं और कौशल्या माता की धरती है। लेकिन इस पवित्र धरती को कलंकित करने का कार्य राज्य सरकार कर रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने जो कार्य किए हैं। इसी वजह से देश आज विश्व में सम्मानित हुआ है।
आदिवासी बच्ची के साथ हुआ बलात्कार...
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) पर हमला बोलते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि, पोटाकेबिन के आदिवासी आवासीय विद्यालय की पांच साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है। यह छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री का भी क्षेत्र है। लेकिन अब तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वहां गए तक नहीं।
किसान, आदिवासी और युवा विरोधी है प्रदेश सरकार...
सांसद विजय बघेल ने राज्य सरकार को किसान, आदिवासी और युवा विरोधी बताया है। पीएम मोदी ने जो पिछड़ा वर्ग के लिए किया है...उसे कांग्रेस दस जन्मों में भी नहीं कर पाएगी। राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्गों को 27 प्रतिशत का आरक्षण देने की बात बोलकर हाईकोर्ट में स्टे के लिए याचिका लगवा दी। इसके बाद याचिकाकर्ताओं को पदों से नवाजा गया था। यह जनता के लिए अन्याय नहीं तो क्या है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS