CG Politics : युवक कांग्रेसियों की हरकत पर भड़के सांसद सोनी, बोले- छत्तीसगढ़ को पश्चिम बंगाल बनाने पर तुल गई है कांग्रेस

CG Politics :  युवक कांग्रेसियों की हरकत पर भड़के सांसद सोनी, बोले- छत्तीसगढ़ को पश्चिम बंगाल बनाने पर तुल गई है कांग्रेस
X
सांसद श्री सोनी ने कहा कि, बिरगांव में गैर राजनीतिक कार्यक्रम था, चंद्रयान की सफलता पर छात्राओं से चर्चा हो रही थी। श्री सोनी ने साफ तौर पर कहा कि, जो कार्यकर्ता आए थे वे विधायक सत्यनारायण शर्मा के बेटे पंकज शर्मा के करीबी थे। पढ़िए पूरी खबर...

स्वप्निल गौरखेड़े-रायपुर। चुनावी (election)दौर में सियासी दांव-पेंच का दौर भी शुरू हो गया है। सोमवार को बिरगांव (Birgaon )में सांसद सुनील सोनी (MP Sunil Soni)के एक कार्यक्रम के दौरान कालेज में घुसकर युवक कांग्रेसियों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान श्री सोनी (Shri Soni)कालेज में एनएसएस (NSS)की छात्राओं के साथ चंद्रयान की सफलता पर बात कर रहे थे। आज इस मामले में श्री सोनी ने कहा है कि, कांग्रेस पार्टी (Congress party )छत्तीसगढ़ को पश्चिम बंगाल बनाने पर तुल गई है।

सांसद श्री सोनी ने कहा कि, बिरगांव में गैर राजनीतिक कार्यक्रम था, चंद्रयान की सफलता पर छात्राओं से चर्चा हो रही थी। युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीच कार्यक्रम में आकर गाली गलौज की। श्री सोनी ने साफ तौर पर कहा कि, जो कार्यकर्ता आए थे वे विधायक सत्यनारायण शर्मा के बेटे पंकज शर्मा के करीबी थे।

प्रलिस प्रशासन भी दबाव में

श्री सोनी ने आगे कहा कि, कालेज की छात्राओं ने मुझे बताया है कि, युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता कॉलेज में आकर अक्सर हंगामा करते हैं। श्री सोनी ने कहा कि, मेरे कार्यक्रम के दौरान युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हंगामा क्यों किया ये समझ नहीं आया। आने वाले दिनों में भाजपा पुलिस को सूचना देकर अपने कार्यक्रम करेगी। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी दबाव में आकर काम करने का आरोप लगाया। देखिए वीडियो -

गुंडों की तरह घुसे, बच्चियों के सामने अभद्र गालियां दीं

श्री सोनी ने कहा कि, मेरे भाषण के दौरान यूथ कांग्रेस के लोग गुंडों के रूप में घुस गये। बच्चियों के टेबल के ऊपर खड़े हो गये, अभद्र गालियाँ दी गईं। भाषण का माइक छोड़कर मैंने बाहर जाने को कहा, मुझे ग़ुस्सा आया, लेकिन मेरे साथ पद जुड़ा था। मैंने संयम बरती। पुलिस वहाँ पर मूक़दर्शक बनकर खड़ी रही।

यूथ कांग्रेसियों को संस्कार दें सीएम

श्री सोनी ने कहा कि, बच्चों से मैंने पूछा- उन्होंने कहा यह पहली बार घटना नहीं हुई, पहले भी इस तरह से घटनाएँ हुई हैं। श्री सोनी ने कहा कि, मैं मुख्यमंत्री और चुनाव आयोग को भी पत्र लिखूँगा, मेरा प्रयास रहेगा कि, मुख्यमंत्री यूथ कांग्रेस को संस्कार दें। मेरा यूथ कांग्रेस के लोगों से आग्रह है, अपने माता-पिता से मिले संस्कारों का पालन करें। मेरे राजनीतिक जीवन में कभी ऐसा नहीं सुना था... न देखा था।

Tags

Next Story